भारतीय ट्राइबल पार्टी का इतिहास क्या है ?

733
भारतीय ट्राइबल पार्टी का इतिहास क्या है ?
भारतीय ट्राइबल पार्टी का इतिहास क्या है ?

भारतीय ट्राइबल पार्टी का इतिहास क्या है ? ( What is the history of Indian Tribal Party ? )

भारत एक लोकतांत्रिक देश है. इसके साथ ही हम विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं. जहां पर सरकार जनता द्वारा चुनी जाती है. जनता अपने प्रतिनिधि को वोट देती हैं तथा आगे वहीं जनता के प्रतिनिधि के तौर पर सरकार चलाते हैं. इसी कारण भारत में राजनैतिक पार्टियों का भी अपना विशेष महत्व है. इसी कारण लोगों की राजनैतिक पार्टियों के बारे में जानने की विशेष रूचि होती है, जो मन में सवाल पैदा करती है. ऐसा ही एक सवाल पूछा जाता है कि भारतीय ट्राइबल पार्टी का इतिहास क्या है. आज इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

भारतीय ट्राइबल पार्टी

भारतीय ट्राइबल पार्टी का इतिहास-

भारतीय ट्राइबल पार्टी हाल ही में बनी राजनैतिक पार्टी है. इस पार्टी का गठन 2017 में किया गया. इस पार्टी के संस्थापक छोटूभाई वसावा हैं. इस पार्टी का चुनाव चिह्न आटो रिक्शा है. गुजरात में हुए 2017 के चुनाव से लगभग 1 महिने पहले बनी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 2 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था. इस पार्टी के संस्थापक छोटूभाई वासवा आदिवासी समुदाय के एक सुप्रसिद्ध नेता हैं. गुजरात के अलावा राजस्थान में भी यह पार्टी 2 सीटें जीतने में सफल रही.

भारतीय ट्राइबल पार्टी

कौन हैं छोटूभाई वासवा-

छोटूभाई अमरसिंहभाई वसावा भारत के गुजरात राज्य के राजनीतिज्ञ हैं. इससे पहले वे जनता दल यूनाइटेड पार्टी से जुड़े हुए थे. लेकिन इस पार्टी को 2017 में छोडने के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई. वे गुजरात के झगडिया विधानसभा से चुनाव लडते हैं. इनका जन्म 15 जुलाई, 1945 को हुआ था.

यह भी पढ़ें: रूस-युक्रेन युद्ध : क्या है NATO जिसको युद्ध की वजह माना जा रहा है ?

छोटूभाई वासवा का का जन्म भरूच, गुजरात में हुआ था. वह आदिवासी समुदाय से संबंध रखते हैं तथा आदिवासी समुदाय के सुप्रसिद्ध नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं. ये भील समुदाय से संबंध रखते हैं.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.