एंबुलेंस खरीदने पर बिहार सरकार क्या छूट दे रही है ?

489
एंबुलेंस
एंबुलेंस

एंबुलेंस खरीदने पर बिहार सरकार क्या छूट दे रही है ? ( What is the Bihar government giving discount on buying ambulances )

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उनके अस्पताल तक पहुँचाने के लिए लगातार एंबुलेंस की कमी की समस्याएं सामने आ रही थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है. जिसे एंबुलेंस की समस्या को कम करने के बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. इस निर्णय को बिहार कैबिनेट की तरफ से स्वीकृति मिल चुकी है. इस योजना का उद्देश्य एंबुलेंस की खरीद को बढावा देना तथा इसकी कमी को पूरा करना है.

एंबुलेंस

किसी योजना के तहत दी जा रही है यह छूट-

बिहार सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लोगों को एंबुलेंस खरीदने के लिए छूट दी जाती है. इस योजना की समीक्षा के लिए परिवहन मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिये राज्य के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें इस योजना के ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने और बेहतर तरीके से लागू करने पर चर्चा की गई.

एंबुलेंस

कितनी छूट मिलती है एंबुलेंस खरीदने पर-

इस मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बिहार सरकार की तरफ से एंबुलेंस खरीदने पर 50 फिसदी या अधिकत्तम 2 लाख रूपये तक की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाती है. इस राशि के द्वारा लोगों को एंबुलेंस खऱीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि उनको रोजगार भी मिल सके तथा इस बीमारी के काल में लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता भी की जा सके.

कब तक कर सकते हैं आवेदन-

अगर आप भी बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. इसके आवेदन के लिए आपके पास 16 मई तक का समय है. इससे पहले पहले आपको आवेदन करना होगा. तभी आप इस योजना से मिलने वाली छूट का लाभ ले पाएंगें. इस योजना के लिए आपको आनलाइन आवेदन करना होगा. इस योजना के अनुसार 1068 एंबुलेंस के योग्य खरीददारों को अनुदान दिए जाने की योजना है.

नितीश कुमार

इस योजना से कितने लोगों को मिला है रोजगार-

इस योजना का एक उद्देश्य लोगों को वाहन उपलब्ध करवाकर रोजगार दिलाना भी है. इस योजना के आधार पर अभी तक 36 हजार लोगों को वाहन के लिए अनुदान देकर रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है. इस योजाना से रोजगार के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध होती है.

अभी तक कितने लोगों ने किया है आवेदन-

इस योजना के अंतर्गत काफी लोग पहले भी आवेदन कर चुके हैं. इस योजना के आठवें चरण की बात करें, तो इसमें अभी तक 13 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं. जिससे इन योजना के प्रति लोगों की भागेदारी देखी जा सकती है. जो लोग 8 वे चरण के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनको दोबारा आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है. जो पहले आवेदन कर चुके हैं, वो लिखित रूप से बीडीओ को दे सकते हैं कि वे इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. इसके बाद जितने भी आवेदन प्राप्त होगें उनमें से जो उपयुक्त और योग्य आवेदक होगें उनको इस योजना का लाभ दिया आएगा.

एंबुलेंस

क्या विशेषता होगी इन एंबुलेंस की –

इस योजना के तहत जितनी भी एंबुलेंस के लिए बिहार सरकार द्वारा छूट या अनुदान दिया जाएगा. उन सभी एंबुलेंस ऑक्सीजन युक्त तथा आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैश होगीं. इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा. जिससे गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को जल्दी से जल्दी अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा. इसके साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बक्सर के पास गंगा में बहती मिली लाशों पर सियासत, तेज प्रताप ने ‘गंगापुत्र’ और ‘चाचा’ को घेरा

किस आधार पर किया जाएगा योग्य आवेदनों का चुनाव-

इस योजना के तहत जो भी आवेदन किए जाएगें उसके बाद क्षेत्र के हिसाब से उनका चुनाव किया जाएगा. इस योजना के तहत प्रत्येक खंड के दो लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. प्रत्येक खंड से एक अनुसूचित जाति तथा एक अति पिछड़ा वर्ग के लोगों कुल दो लोगों को इस योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.