क्या आप जानते है कोरोना का ‘पेशेंट ज़ीरो’ कौन है?

514
क्या आप जानते है कोरोना का 'पेशेंट ज़ीरो' कौन है?
क्या आप जानते है कोरोना का 'पेशेंट ज़ीरो' कौन है?

कोरोना वायरस ने आज पूरे विश्व में आतंक मचा रखा है , इस घातक वायरस के कारण लोगो में भय पैदा होता जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना के लाखो मामले सामने आ गए है. आज कोरोना के कारण लोग आपने घरों में कैद है। लेकिन क्या आप कोरोना के ‘पेशेंट ज़ीरो’ के बारे में जानते है?

‘पेशेंट ज़ीरो’ या ‘इंडेक्स केस’ का मतलब होता है किसी वायरस या बैक्टीरिया की बीमारी से ग्रसित होने वाला पहला व्यक्ति है। ‘पेशेंट ज़ीरो के तोर पर एक यानी शुरुआती मरीजों में से एक महिला की पहचान की गई है। वह वुहान में हुआनान के मांस-बाजार में झींगा मछली बेचा करती थी। चीन के मुताबिक यही से कोरोना वायरस कि उपजा था। उसे 10 दिसंबर को संक्रमण हुआ और एक महीने के इलाज के बाद वह जनवरी में ही वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: कौन सा ऐसा देश है , जिसने कोरोना वायरस कि समस्या को अच्छी तरह से संभाला ?

चीन के बाद यह खतरानक वायरस धीरे धीरे दुनिया के हर एक कोने तक जा पहुंचा आज यह नतीजा है की इस वायरस के कारण अधिकतर देशों में लॉकडाउन के निर्देश जारी है। और लॉक डाउन के बाद भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखि जा सकती है , भारत में कोरोना के संक्रमण का मामला 1 लाख के पार जा चूका है।