देवी चक्कर क्या है इससे छुटकारा पाने का उपाय बताएं ?

199
देवी चक्कर क्या है इससे छुटकारा पाने का उपाय बताएं ?
देवी चक्कर क्या है इससे छुटकारा पाने का उपाय बताएं ?

देवी चक्कर क्या है इससे छुटकारा पाने का उपाय बताएं ? ( What is goddess chakra, tell the way to get rid of it? )

वर्तमान समय में हमें कई तरह की समस्याओँ का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक है देवी चक्कर. जिनके बारे में आपने काफी बार सुना होगा तथा काफी लोग इसके इलाज के लिए अंधविश्वास में भी फंस जाते हैं. जिसके कारण हमें अत्यधिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. कुछ लोगों का मानना होता है कि ये चक्कर देवी माँ के प्रकोप से आते हैं क्योंकि आपने कुछ ऐसा गलत किया होगा, जो देवी को पसंद नहीं आया. इसी कारण लोगों के मन में इससे संबंधित कई तरह के सवाल भी पैदा होते हैं. ऐसा ही एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि देवी चक्कर क्या है इससे छुटकारा पाने का उपाय बताएं ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

मिर्गी

क्या होते हैं देवी चक्कर-

वैसे तो लोकल क्षेत्र में इनको देवी चक्कर के नाम से ही जाना जाता है. लेकिन अगर इनके सामान्य नाम की बात करें, तो इनको मिर्गी के दौरे भी कहा जाता है. कुछ मान्यताओं में इनको देवी से जोड़कर भी देखा जाता है. इसके इलाज के लिए जानकारी के अभाव में लोग डॅाक्टर के पास ना जाकर , झाड फूँक वाले बाबाओं के पास जाते हैं. जिनकी वजह से उनकी सेहत ठीक होने की बजाय और भी अधिक बिगड़ जाती है. लोग इससे संबंधित जानकारी के अभाव में अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते हैं.

मिर्गी

छुटकारा पाने का उपाय-

यह बीमारी तंत्रिका संबंधित विकार के कारण होती है. इस बीमारी का पता लगते हैं, डॅाक्टर से संपर्क कर इलाज शुरू करा देना चाहिएं. लेकिन इसके लिए कुछ घरेलू उपाय भी होते हैं. जिनको अपनाने से इसमें आराम मिल सकता है. मिर्गी के मरीजों को योग नियमित रूप से करना चाहिएं. ऐसा करने से तनाव कम करने में मद्द मिलती है तथा हमारे मस्तिष्क को आराम मिलता है. इसके साथ ही बच्चों में इस समस्या से बचाव के लिए मछली के तेल का प्रय़ोग किया जा सकता है. इसके साथ ही यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि अगर आप मछली के तेल के सप्लीमेंट प्रयोग करना चाहते हैं, तो एक बार डॅाक्टर से जरूर संपर्क कर लें. इसके साथ ही मिर्गी के मरीजों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा आराम करें. मिर्गी के मरीजों को एक चम्मच सफेद प्याज का रस प्रतिदिन पिलाने से फायदा होता है.

यह भी पढ़ें: घुटनों का फ्री इलाज कहाँ – कहाँ होता है ?

काफी लोग जानकारी के अभाव में मिर्गी के दौरे आने पर उन्हें मुँह में चम्मच डालने, पानी पिलाने या फिर जूते सूंघाने जैसे कार्य करते हैं. हालांकि अगर यह बीमारी हो जाती है, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है, इसका इलाज संभव है. लेकिन इसका इलाज लंबा चलता है. इसके साथ ही आपको कुछ सावधानियां भी रखनी पड़ती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.