भूत भगाने वाला पौधा कौन सा होता है ?

5949
भूत भगाने वाला पौधा
भूत भगाने वाला पौधा

भूत भगाने वाला पौधा कौन सा होता है ?( Ghost bhagane vala paudha kaun sa hota hai )

पुराने समय में भूत-प्रेतों के बारे में अनेंक कहानियां आपने सुनी होगीं. आधुनिक समय में कुछ लोग भूतों पर विश्वास करते हैं तथा कुछ इनपर विश्वास नहीं करते हैं. भूत होते हैं या नहीं यह सवाल बहुत चर्चा का विषय रहा है. भूतों को मानने वाले लोग तर्क देते हैं कि दुनिया में जिस चीज ना नाम है, वो होती जरूर है. इसके साथ ही आधुनिक विचारधार के लोग भूत के होने का खंडन करते हैं. लेकिन यदि आप भूत-प्रेतों की बातों में विश्वास करते हैं और जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा पौधा है, जो भूत-प्रेतों को भगाता है, तो इस पोस्ट में आपको आपके सवाल का जवाब मिलेगा.

भूत-प्रेत

पौधों का महत्व-

यदि पुराने समय से चली आ रही बातों को माने तो उनके अनुसार प्रकृति में अनेंक पौधे पाए जाते हैं तथा उनकी अनेंक प्रकार की विशेषताएं होती है. जिनके कारण कुछ पौधे तो बहुत शुभ माने जाते हैं तथा कुछ को अशुभ माना जाता है. अनेंक पौधौ के पत्तों और फूल को प्रयोग पूजा या काले जादू में भी किया जाता है. इसके लिए अनेंक मान्यताएं हैं.

आक का पौधा

भूत भगाने वाला पौधा-

आपने अपने आस पास आक को पौधा देखा होगा. ऐसी मान्यता है कि आक का पौधा जहां होता है, वहां भूत-प्रेत नहीं आते हैं तथा इसको भूत भगाने वाला पौधा भी कहा जाता है. अगर यह पौधा आपके घर के सामने है, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसके घऱ के सामने होने से घर में भूत-प्रेतों से आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही इससे सकारात्मकता भी बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: इस देश के लोग अंतिम संस्कार में खाते हैं लाशें , अजीब हैं ये परम्परा

ऐसे ही कुछ पौधों को घर में लगाना अशुभ भी माना जाता है. इमली तो आपने जरूर खाई होगी. लेकिन इसे घर में लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता होती है कि इमली के पेड पर भूतों का वास होता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.