West Bengal News: भरे मंच से महुआ मोइत्रा को फटकारा था… क्या अब TMC में अलग-थलग पड़ रही हैं ममता बनर्जी

150
West Bengal News: भरे मंच से महुआ मोइत्रा को फटकारा था… क्या अब TMC में अलग-थलग पड़ रही हैं ममता बनर्जी

West Bengal News: भरे मंच से महुआ मोइत्रा को फटकारा था… क्या अब TMC में अलग-थलग पड़ रही हैं ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीत‍ि में बीरभूम हिंसा के बाद हंसखाली रेप केस से तूफान मचा हुआ है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) न सिर्फ विपक्ष बल्कि अपनी पार्टी में भी घिर गई हैं। आलम यह है क‍ि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और सौगत रॉय ने रेप केस में समर्थन में बयान देकर ‘दीदी’ की टेंशन बढ़ा दी है। ऊपर से कई केस की जांच सीबीआई के हाथ में है। इससे भी ममता बनर्जी बौखलाई हुई हैं और बैठक पर बैठक कर रही हैं। इसके अलावा भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी केस चल रहा है। एक तरह से टीएमसी में ममता बनर्जी वन मैन आर्मी हैं और लोग उनका सम्मान भी करते हैं। बावजूद इसके बंगाल में पिछले दो तीन केस से वह बुरी तरह बैकफुट पर आ गई हैं।

दरअसल तीन द‍िन पहले हंसखाली रेप केस की निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि कानून के मुताबिक, नाबालिग की सहमति से उसके साथ यौन संबंध बनाने को भी बलात्कार माना जाता है और सत्तारूढ़ दल किसी का बचाव नहीं करेगा। सामूहिक बलात्कार के उक्त मामले में बाद में लड़की की मौत हो गई थी। मोइत्रा के इस बयान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि नाबालिग लड़की और एक गिरफ्तार आरोपी, जो कि तृणमूल के स्थानीय नेता का बेटा है, के बीच प्रेम संबंध था। बनर्जी ने कहा था कि उन्हें शक है कि लड़की गर्भवती थी।

Sadhvi Niranjan Jyoti: ममता तुम अपना नाम क्रूरता रख लो, पश्चिम बंगाल की सीएम पर साध्वी निरंजन ज्योति ने बोला हमला

‘यह आपराधिक कृत्य, किसी का बचाव करने का प्रश्न ही नहीं उठता’
इस बीच महुआ मोइत्रा ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की और कहा क‍ि पॉक्सो (बच्चों का यौन शोषण से संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमें पता है कि कानून के अनुसार, नाबालिग की सहमति से उसके साथ यौन संबंध बनाना भी अपराध है। यह एक आपराधिक कृत्य है और किसी का बचाव करने का प्रश्न ही नहीं उठता। पार्टी को दोष देना ठीक नहीं क्योंकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएम ममता ने महुआ को दी थी चेतावनी
दरअसल सीएम ममता बनर्जी ने बीते साल द‍िसंबर में नदिया जिले में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते समय अचानक कहा था क‍ि और महुआ, मैं आपको एक स्पष्ट संदेश देना चाहती हूं. मैं नहीं जानना चाहता कि कौन किसके खिलाफ है।आप YouTube, डिजिटल माध्यम या अखबार में छपने के लिए अपने लोगों को तैयार कर रही हो। इस तरह की राजनीति कुछ दिनों तक चल सकती है, लेकिन लंबे समय तक नहीं हो सकती है। कोई भी व्यक्ति हमेशा के लिए किसी खास पद पर बना नहीं रह सकता। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद से ही दोनों में अंदरुनी तल्‍खी चल रही है।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करेगी CBI, हाई कोर्ट के फैसले पर अनुराग ठाकुर ने ममता को सुनाया

महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों पर सौगत रॉय की टिप्पणी से हंगामा
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने गुरुवार को यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उनकी यह टिप्पणियां तब आयी है जब हंसखाली में एक नाबालिग लड़की से सत्तारूढ़ टीएमसी पंचायत नेता के बेटे ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दमयंती सेन को राज्य में दुष्कर्म की चार घटनाओं की जांच करने का भी आदेश दिया है।

ममता बनर्जी की अगुवाई वाले राज्‍य में मह‍िलाओं के साथ अपराध शर्म का व‍िषय: रॉय
रॉय ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री बनर्जी की अगुवाई वाले पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक भी घटना होती है तो यह ‘शर्म का विषय’ है। रॉय ने उत्तर 24 परगना जिले में एक कार्यक्रम में कहा क‍ि महिलाओं के खिलाफ अपराध अस्वीकार्य है। अगर किसी महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक भी घटना होती है तो यह हम सभी के लिए शर्म का विषय है। हमें महिलाओं के खिलाफ अपराध को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

Birbhum Violence: जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिलने पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी


व‍िपक्षी दलों ने रॉय को दी यह सलाह

वहीं, टीएमसी के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि महिलाएं बनर्जी के नेतृत्व के तहत पश्चिम बंगाल में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा क‍ि उन्होंने (रॉय) जो कहा है, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में राज्य की महिलाएं सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने खुद पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उधर, विपक्षी दलों ने रॉय को सार्वजनिक तौर पर यह बयान देने के बजाय बनर्जी को यह ‘सलाह’ देने को कहा है।



Source link