हाइलाइट्स:
- पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब ममता बनर्जी ने रद्द कीं चुनावी रैलियां
- चुनाव आयोग ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए रोडशो पर लगाया प्रतिबंध
- सिर्फ डिजिटल तरीके से आम जनता से संवाद करेंगी बंगाल की सीएम
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों पर कोरोना का साया पड़ चुका है। चुनाव आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता देख रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी है। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सभी आगामी रैलियों, जनसभाओं और रोड शो को रद्द कर दिया है। ममता ने खुद ट्वीट कर इस बारे में लोगों को बताया है। अब वह सिर्फ डिजिटल तरीके से जनता को संबोधित करेंगी।
अपने ट्विटर अकाउंट पर ममता बनर्जी ने लिखा है- ‘पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और चुनाव आयोग के आदेश के बाद मैंने अपनी सभी रैलियों और बैठकों को कैंसल कर दिया है। आगे से मैं जनता से वर्चुअल तरीके से संवाद करूंगी। जल्द ही वर्चुअल मीटिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।’
रैली में 500 से ज्यादा लोगों को अनुमित नहीं
वहीं, चुनाव आयोग ने कहा है किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह आदेश गुरुवार शाम सात बजे से लागू हो गया है।
चुनाव आयोग ने रोड शो और वाहन रैलियों पर लगाया प्रतिबंध, बढ़ते कोरोना को देखते हुए लिया फैसला
कोरोना पर अहम बैठक के चलते मोदी ने रद्द की रैली
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी पर अहम बैठक के चलते शुक्रवार को बंगाल में होने वाली अपनी रैलियों को कैंसल कर दिया था। मोदी की मालदा और कोलकाता समेत चार जगहों पर जनसभाएं होनी थीं। सबकी तैयारियां पूरी हो गई थी पर पीएम ने ट्वीट कर बताया कि अब वह इन रैलियों में नहीं जा रहे हैं। इसकी जगह वह शाम पांच बजे वर्चुअल तरीके से लोगों को संबोधित करेंगे।
ममता की रैलियां रद्द