Weather Updates- गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे,46.0 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News h3>
Weather Updates-प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही एक बार फिर गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
जयपुर
Published: May 08, 2022 08:06:58 pm
गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे
दिन के साथ बढ़ा रात का भी पारा
बाउ़मेर 46.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म
अगले चार दिन जारी रहेगा हीट वेव का दौर जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही एक बार फिर गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर की बात करें तो दिन भर तेज धूप ने आमजन को परेशान किए रखा और पारा बढ़कर 42.6 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। बीती रात भी पारे में बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक रात का पारा भी बांसवाड़ा का 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सिरोही 31.0 डिग्री, बाड़मेर 30.9 डिग्री, अजमेर 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से आगामी चार दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव का दौर जारी रहेगा। सोमवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में हीट वेव चलेगी। 10 से 12 मई तक बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनू, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, चूरू जिलों में हीट वेव का दौर जारी रहेगा।
कहां के तापमान में आया कितना बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई भागों में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। अजमेर के दिन के पारे में 0.8 डिग्री, भीलवाड़ा 1.4 डिग्री, अलवर 1.7 डिग्री, जयपुर 1.1 डिग्री, पिलानी 0.3 डिग्री,सीकर 1.0 डिग्री, कोटा 1.0 डिग्री,चित्तौडगढ़़ 5.6 डिग्री, डबोक 1.8 डिग्री, बाड़मेर 1.3 डिग्री, जैसलमेर 1.1 डिग्री, जोधपुर 0.8 डिग्री, बीकानेर 1.0 डिग्री, चूरू 1.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 3.0 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।
वर्तमान में अजमेर का दिन का पारा सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर का दिन का पारा सामान्य की तुलना में 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
Weather Updates- गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे,46.0 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 43.0………..30.7
भीलवाड़ा 43.4………..26.2
वनस्थली …………… 25.1
अलवर 43.9……………. 27.4
जयपुर 42.6……………… 28.2
पिलानी 44.0…………… 25.1
सीकर 42.0………………. 25.0
कोटा 44.6……………….. 27.8
चित्तौडगढ़़ 43.2………………. 26.5
डबोक 42.4……………… 25.4
बाड़मेर 46.3………………. 30.9
जैसलमेर 45.5……………. 27.1
जोधपुर 44.0…………… 29.4
बीकानेर 45.5…………..28.5
चूरू 45.0…………………………. 25.6
धौलपुर 44.3………………. 25.4
नागौर 45.6………….. 29.3
बूंदी 44.6………………. 28.6
अंता 44.8…………… 22.4
डूंगरपुर 45.4……………………… 27.9
संगरिया 44.2………………….. 22.3
जालौर 45.1………………………29.8
सिरोही 44.4…………………………….31.0
सवाई माधोपुर 42.8
करौली 44.8…………… 23.3
बांसवाड़ा 46.5……….. 31.8
अगली खबर

Weather Updates-प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही एक बार फिर गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
जयपुर
Published: May 08, 2022 08:06:58 pm
गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे
दिन के साथ बढ़ा रात का भी पारा
बाउ़मेर 46.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म
अगले चार दिन जारी रहेगा हीट वेव का दौर जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही एक बार फिर गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर की बात करें तो दिन भर तेज धूप ने आमजन को परेशान किए रखा और पारा बढ़कर 42.6 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। बीती रात भी पारे में बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक रात का पारा भी बांसवाड़ा का 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सिरोही 31.0 डिग्री, बाड़मेर 30.9 डिग्री, अजमेर 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से आगामी चार दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव का दौर जारी रहेगा। सोमवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में हीट वेव चलेगी। 10 से 12 मई तक बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनू, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, चूरू जिलों में हीट वेव का दौर जारी रहेगा।
कहां के तापमान में आया कितना बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई भागों में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। अजमेर के दिन के पारे में 0.8 डिग्री, भीलवाड़ा 1.4 डिग्री, अलवर 1.7 डिग्री, जयपुर 1.1 डिग्री, पिलानी 0.3 डिग्री,सीकर 1.0 डिग्री, कोटा 1.0 डिग्री,चित्तौडगढ़़ 5.6 डिग्री, डबोक 1.8 डिग्री, बाड़मेर 1.3 डिग्री, जैसलमेर 1.1 डिग्री, जोधपुर 0.8 डिग्री, बीकानेर 1.0 डिग्री, चूरू 1.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 3.0 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।
वर्तमान में अजमेर का दिन का पारा सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर का दिन का पारा सामान्य की तुलना में 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
Weather Updates- गर्मी के तेवर फिर हुए तीखे,46.0 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 43.0………..30.7
भीलवाड़ा 43.4………..26.2
वनस्थली …………… 25.1
अलवर 43.9……………. 27.4
जयपुर 42.6……………… 28.2
पिलानी 44.0…………… 25.1
सीकर 42.0………………. 25.0
कोटा 44.6……………….. 27.8
चित्तौडगढ़़ 43.2………………. 26.5
डबोक 42.4……………… 25.4
बाड़मेर 46.3………………. 30.9
जैसलमेर 45.5……………. 27.1
जोधपुर 44.0…………… 29.4
बीकानेर 45.5…………..28.5
चूरू 45.0…………………………. 25.6
धौलपुर 44.3………………. 25.4
नागौर 45.6………….. 29.3
बूंदी 44.6………………. 28.6
अंता 44.8…………… 22.4
डूंगरपुर 45.4……………………… 27.9
संगरिया 44.2………………….. 22.3
जालौर 45.1………………………29.8
सिरोही 44.4…………………………….31.0
सवाई माधोपुर 42.8
करौली 44.8…………… 23.3
बांसवाड़ा 46.5……….. 31.8
अगली खबर