Weather Update : 20 जुलाई तक 5 संभाग में होगी झमाझम बारिश, 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट | Weather Update Monsoon Rain 20 July IMD Forecast Rajasthan Heavy Rain Alert | News 4 Social h3>
Weather Update : राजस्थान के निचले क्षोभमंडल इस समय एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून द्रोण उत्तर की तरफ खिसक गया है।
Weather Update : राजस्थान के निचले क्षोभमंडल इस समय एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून द्रोण उत्तर की तरफ खिसक गया है। इसके कारण अगले तीन दिनों तक अलग अलग क्षेत्र में छितराई बारिश होगी। क्षोभमंडल में अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों तरफ से नमी आ रही है। इसके कारण पूरे सप्ताह बारिश का क्रम बना रहेगा।
बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र पुरवा हवाओं का उत्तरी पाकिस्तान के आस-पास मध्य व ऊपरी क्षोभमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अवस्थित एक पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है। तापमान में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ 17 जुलाई तक राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की और मध्य भारत की ओर खिसकने के साथ ही 18 जुलाई के बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। इसके बाद प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश होगी।
तीन घंटे में 25 जिलों में तूफानी बारिश, IMD का Yellow अलर्ट
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) July 14, 2023
Rajasthan heavy rain Alert ये है पूर्वानुमान :
15 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
16 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
17 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
18 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
19 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
20 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।