Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में 15-18 अक्टूबर को होगी झमाझम बारिश | IMD Weather Update New Western Disturbance active Weather Alert 15-18 October Rajasthan in these districts torrential rain | News 4 Social h3>
Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। अब राजस्थान के इन जिलों में 15-18 अक्टूबर को झमाझम बारिश होगी।
प्रदेश में ठंड की दस्तक
राजस्थान में वैसे तो मानसून चला गया है। सूबे में बारिश का दौर थम गया। प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञानियों को मानना है कि आने वाले समय में तापमान में गिरावट होगी। सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रात का पारा जहां गिर रहा है, वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
Weather Update : बारिश पर बड़ा अपडेट, अब 7 दिन का मौसम अलर्ट जारी
जयपुर का मौसम अलर्ट, बारिश की संभावना
जयपुर में आज मौसम खुशनुमा है। हवाएं तेज चल रही हैं। धूप निकली हुई है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में आज बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं हल्के बौछार होगी तो कहीं थोड़ी अधिक बारिश होगी।
weather update
e : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 4 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से रहा कम
15-17 अक्टूबर एक नया पश्चिमी विक्षोभ*
*🔹 राज्य में 15 -17 अक्टूबर के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय। 15 अक्टूबर को सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा 16-17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।* pic.twitter.com/uqAq8UF9oS
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 10, 2023