Weather Update : बारिश पर नया अपडेट, 10 दिन का मौसम विभाग का अलर्ट जारी | IMD Weather Update Heavy Rain Rajasthan 10 day weather Alert | News 4 Social h3>
Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश पर 10 दिन का नया अलर्ट जारी किया है। जानें 7 अक्टूबर को राजस्थान में कैसा मौसम रहेगा।
बारिश होने का अनुमान बहुत कम – IMD
मौसम केंद्र नई दिल्ली से जारी पूर्वानुमान में 5 से 19 अक्टूबर तक राजस्थान समेत उत्तर और मध्य भारत में बारिश होने का अनुमान बहुत कम है। इस कारण 20 अक्टूबर तक राज्य में तापमान में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। राजस्थान के कुछ शहरों में रात में हल्की सर्दी का अहसास हो सकता है।
Weather Update : अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का अलर्ट, इन दो दिन हो सकती है बारिश
जैसलमेर में सबसे गरम सिरोही सबसे ठंडा
राजस्थान में मौसम अपने अलग-अलग मिजाज दिखा रही है। बीते 24 घंटे में जैसलमेर में सबसे ज्यादा गर्मी रही। पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सिरोही अभी सूबे में सबसे ठंडा है। यहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर – अधिकतम – न्यूनतम
सिरोही – 33.8 17.1
उदयपुर – 35.4 17.9
करौली – 38.4 18.2
भीलवाड़ा – 36.1 18.5
डूंगरपुर – 34.9 19.3
हनुमानगढ़ – 37.8 19.3
बारां – 36.6 19.8
अलवर – 37 19.6
चित्तौड़गढ़ – 33.4 20.9
धौलपुर – 37.7 20.8।
weather update
: राजस्थान में सर्दी की दस्तक, बीते 24 घंटे में यह जिला रहा सबसे ठंडा
राजस्थान मौसम अपडेट: 6 अक्टूबर
*🔹राज्य में आगामी 10 दिनों के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा। इस दौरान आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान औसत से 1-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज होने की संभावना है।*
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 6, 2023