Weather Update- बाड़मेर का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस, तीन से चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा पारा | Rajasthan Weather Update#Weather Forecast in rajasthna | Patrika News

86
Weather Update- बाड़मेर का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस, तीन से चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा पारा | Rajasthan Weather Update#Weather Forecast in rajasthna | Patrika News

Weather Update- बाड़मेर का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस, तीन से चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा पारा | Rajasthan Weather Update#Weather Forecast in rajasthna | Patrika News

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही गर्मी तेज हो रही है। राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप के कारण आमजन गर्मी से परेशान होते रहे, वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई जिससे रात को पंखे की जरूरत महसूस की

जयपुर

Published: March 12, 2022 09:36:21 pm

तेज धूप और गर्मी करने लगी परेशान
बाड़मेर का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस
तीन से चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा पारा
जयपुर
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही गर्मी तेज हो रही है। राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप के कारण आमजन गर्मी से परेशान होते रहे, वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई जिससे रात को पंखे की जरूरत महसूस की गई।मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। प्रतिचक्रवाती तंत्र के प्रभाव से आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होगी। जोधपुर संभाग के जिलों में 15 मार्च को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा। वहीं बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होगा। 16 मार्च को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव की भी संभावना है।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में सबसे अधिक गर्म दिन बाड़मेर का रहा। यहां का दिन का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा। बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, जोधपुर,फलौदी, नागौर, टोंक, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही का दिन का तापमान 35.0 डिग्री से अधिक रहा जबकि शेष का दिन का पारा 31.0 से 35.0 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया। रात के पारे की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी हो रही है। फलौदी का रात का पारा 21.5डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.0………. 16.9
बाड़मेर 38.8…………… 21.4
बीकानेर 36.5………….. 19.7
चूरू 34.6…………….. 13.8
जयपुर 32.6…………… 18.2
जैसलमेर 37.4……………. 20.0
जोधपुर 36.2………………. 18.0
कोटा 34.4…………….. 17.9
श्रीगंगानगर 34.7……………… 15.7
डबोक 33.4……….. 14.4
वनस्थली 34.6…………… 15.8
अलवर 30.8………… 12.2
पिलानी 34.6………….. 14.0
सीकर 32.0…………. 12.5
फलौदी 36.6……… 21.5
सवाई माधोपुर 33.4
धौलपुर 33.0…………. 15.2
नागौर 35.9……. 15.7
टोंक 35.1……… 18.1
बूंदी 34.1………. 17.6
अंता 33.5………….. 12.8
चित्तौडगढ़़ 34.3………… 12.7
डूंगरपुर 35.8………… 16.4
संगरिया 31.7…………… 11.5
जालौर 37.8……………. 14.8
सिरोही 36.6…………… 17.8
फतेहपुर ………………….. 13.4
करौली 34.2………… 11.9

Weather Update- बाड़मेर का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस, तीन से चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा पारा

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News