Weather Update : इन 5 संभाग में बारिश, आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें 4-5-6 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update IMD Weather alert Rajasthan 5 divisions rain thunderstorm lightning hailstorm Know how weather will be on 4-5-6 February | News 4 Social h3>
Weather Update : मौसम विभाग नया अलर्ट है कि शनिवार 3 फरवरी को राजस्थान के 5 संभाग में बारिश के साथ आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि होने के आसार हैं। जानें 4-5-6 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम।
4 फरवरी को पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार 4 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली व ओलावृष्टी की संभावना है।
Video : अब 8 फरवरी को ये वित्त मंत्री पेश करेंगी अंतरिम बजट
5 फरवरी – 6 फरवरी का मौसम अपडेट
मौसम विभाग का अपडेट है कि 5 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होगी। 6 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान में 5 फरवरी को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 6 फरवरी को भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होगी।
कैसा रहेगा जयपुर का मौसम
जयपुर का मौसम 2 फरवरी को कैसा है। जयपुर में 2 फरवरी को आकाश में बादल छाए हुए है। सुबह छह बजे ठंडी हवाएं चल रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था। आज जयपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मोबाइल की लत खतरनाक जैन मुनि बोले – इम्यूनिटी, फिटनेस पर पड़ता है बुरा असर
*Press Release 02 February: राज्य में 3-5 फरवरी के दौरान मेघगर्जन, बारिश व ओलावृष्टि गतिविधियां।*
Subject: A wet spell accompanied with thunderstorm, lightning & hailstorm over some parts of Rajasthan during 03-05 February. pic.twitter.com/b3JnM6Qdrr— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 2, 2024