Weather Update : इन 15 जिलों में आज पलटेगा मौसम, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Rajasthan these 15 Districts Weather Change Today know How Weather on Holi IMD | News 4 Social

6
Weather Update : इन 15 जिलों में आज पलटेगा मौसम, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Rajasthan these 15 Districts Weather Change Today know How Weather on Holi IMD | News 4 Social

Weather Update : इन 15 जिलों में आज पलटेगा मौसम, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Rajasthan these 15 Districts Weather Change Today know How Weather on Holi IMD | News 4 Social

Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट है कि आज रविवार को राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने व अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph चलने की संभावना है। जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम।

weather update : मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार आज रविवार 24 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मौसम अचानक पलट जाएगा। राजस्थान के इन 15 जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने व अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph से चलने की संभावना है। शेष भागों में बादल छाए रहने तथा मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है, जिसमें राजस्थान में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आने का अलर्ट जारी किया है। यह पश्चिमी विक्षोभ 26 मार्च सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 26 मार्च को पुनः बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तत्पश्चात 29-30 मार्च को एक ओर कमजोर विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है।

राजस्थान मौसम : तापमान में उतार-चढ़ाव

राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। 22 मार्च को फलोदी, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया था। जालौर, बीकानेर, पिलानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा। जबकि माउन्ट आबू का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री तो वहीं अंता-बांरा का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस व भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, संगरिया का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें

1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं

जयपुर का मौसम अपडेट जानें

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि आज रविवार 24 मार्च को जयपुर का मौसम कुछ सुहावना रहेगा। जयपुर के आसमान पर आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे। दोपहर 12 बजे जयपुर का तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस था। वैसे होली पर जयपुर में बारिश होने की संभावना है। 26 मार्च और 27 मार्च को भी जयपुर का मौसम कुछ बदला-बदला रहेगा। जयपुर का 24 मार्च को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

होली पर नया अपडेट, यातायात पुलिस की एडवाइजरी जारी, पढ़ें बेहद जरूरी हैं ये निर्देश

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News