Weather Update- आसमान से बरस रही आग,कल से 9 जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

123
Weather Update- आसमान से बरस रही आग,कल से 9 जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather Update- आसमान से बरस रही आग,कल से 9 जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है। रविवार को श्रीगंगानगर का दिन का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक दर्ज हुआ। करौली 45.1 डिग्री,धौलपुर 44.5 डिग्री, चूरू 44.1 डिग्री, बीकानेर44.0 डिग्री और कोटा 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए। अजमेर, भीलवाड़ा और सीकर को छोड़ कर प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 41.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

जयपुर

Published: April 10, 2022 07:43:29 pm

आसमान से बरस रही आग
श्रीगंगानगर सबसे अधिक गर्म 45.4 डिग्री सेल्सियस
रात में भी बढ़ रहा है तापमान
कोटा का रात का पारा 28.7 डिग्री सेल्सियस
कल से 9 जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट
15 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट
राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है। रविवार को श्रीगंगानगर का दिन का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक दर्ज हुआ। करौली 45.1 डिग्री,धौलपुर 44.5 डिग्री, चूरू 44.1 डिग्री, बीकानेर44.0 डिग्री और कोटा 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए। अजमेर, भीलवाड़ा और सीकर को छोड़ कर प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 41.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम विभाग ने 11 से 14 अप्रेल तक प्रदेश के 9 जिलों झुंझुनू, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू में कहीं कहीं सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट दिया है जबकि 15 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी दिन में गर्मी के तेवर तीखे रहे। अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सुबह से ही गर्म हवा के थपेड़े चलना शुरू हो गए थे।
बढ़ रहा है रात का पारा
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के पारे में भी बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी जयपुर का रात का पारा 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं कोटा का रात का पारा सबसे अधिक 28.7 डिग्री, बाड़मेर और फलौदी 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बांसवाड़ा का रात का पारा 27.6 डिग्री, अलवर 27.7 डिग्री, बूंदी 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
11 से 14 अप्रेल- झुंझुनू, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू में कहीं कहीं सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, कोटा, टोंक, चित्तौडगढ़़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिलों में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट।
12 अप्रेल – बूंदी, कोटा, झालावाड़, टोंक, अजमेर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर और चूरू में हीट वेव का यलो अलर्ट।
13 अप्रेल- बूंदी, कोटा, टोंक, अलवर,दौसा, जयपुर,भीलवाड़ा, अजमेर, सवाई माधोपुर, और चित्तौडगढ़़, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, पाली में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट।
14 अप्रेल- बूंदी, कोटा, टोंक, अलवर,दौसा, झुंझुनू, भरतपुर, झालावाड़, सीकर, जयपुर, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर…… 41.5………… 27.9
भीलवाड़ा …41.5…………. 18.3
वनस्थली 43.1……………. 19.8
अलवर… 42.6…………… 26.4
जयपुर… 42.2……………… 27.7
पिलानी…44.6………….. 24.2
सीकर 41.5…………… 22.5
कोटा 44.0……………..28.7
डबोक 40.4…………… 19.4
बाड़मेर 43.7…………….. 28.0
जैसलमेर 43.5……………. 24.8
जोधपुर 42.2…………….. 22.3
फलौदी …………………. 28.0
बीकानेर 44.0…………….. 24.5
चूरू 44.1………………. 22.7
श्रीगंगानगर 45.4…………… 23.3
धौलपुर. 44.5…………… 23.9
नागौर 42.9………… 23.8
टोंक 43.4………… 26.5
अंता 43.7…………. 21.2
डूंगरपुर 42.5……………… 24.8
संगरिया 44.5……………… 19.1
जालौर 43.8………………. 24.8
सिरोही 42.1……………. 26.3
सवाई माधोपुर 43.9
करौली 45.1………. 20.6
बांसवाड़ा 42.5……… 27.6

Weather Update- आसमान से बरस रही आग,कल से 9 जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News