Weather News- तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, हनुमानगढ़ को छोडकऱ सभी जगहों का पारा 31.0 डिग्री पार | Weather News… Weather update…rajasthan Weather… | Patrika News

15
Weather News- तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, हनुमानगढ़ को छोडकऱ सभी जगहों का पारा 31.0 डिग्री पार | Weather News… Weather update…rajasthan Weather… | Patrika News

Weather News- तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, हनुमानगढ़ को छोडकऱ सभी जगहों का पारा 31.0 डिग्री पार | Weather News… Weather update…rajasthan Weather… | News 4 Social


जयपुरPublished: Feb 27, 2023 07:28:18 pm

राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अन्य जगहों पर मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हाल ही सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते इसका असर तापमान का भी दिख रहा है। हालांकि हवा में हल्की ठंडक बनी हुई है फिर भी प्रदेश में हनुमानगढ़ को छोडकऱ प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 31.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Weather News- तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, हनुमानगढ़ को छोडकऱ सभी जगहों का पारा 31.0 डिग्री पार

Weather News- तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, हनुमानगढ़ को छोडकऱ सभी जगहों का पारा 31.0 डिग्री पार

राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अन्य जगहों पर मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हाल ही सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते इसका असर तापमान का भी दिख रहा है। हालांकि हवा में हल्की ठंडक बनी हुई है फिर भी प्रदेश में हनुमानगढ़ को छोडकऱ प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 31.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। राजधानी जयपुर में भी दिन में धूप में तेजी बनी रही जिससे दिन गर्म बना रहा। सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर का 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात को सबसे गर्म टोंक रहा, यहां का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिनों में प्रदेश के तापमान में तेजी आएगी। साथ ही प्रदेश में गर्मी का असर खास तौर पर दिखने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राजस्थान समेत कई राज्यों हाल ही सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोम का असर देखने को मिलेगा। हालांकि इसका असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। राजस्थान में इसी सप्ताह से तेज गर्मी पडऩे लगेगी। मंगलवार को राजधानी जयपुर में आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिक तम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.2…. 17.8
भीलवाड़ा 33.0……….12.8
वनस्थली 33.1………..15.9
अलवर 32.5………. 15.8
जयपुर 32.2……….. 16.9
पिलानी 31.6……….16.5
सीकर 31.2……….. 12.8
कोटा 33.4……. 16.2
बूूदी………………….15.4
चित्तौडगढ़़ 34.8……. 13.8
डबोक 31.2……… 14.0
बाड़मेर 36.4…….. 18.9
पाली …………….15.6
जैसलमेर 35.5…… 17.8
जोधपुर 34.9…… 15.7
बीकानेर 34.6……… 16.9
चूरू 33.3…….. 17.5
श्रीगंगानगर 30.2……. 15.4
धौलपुर 33.2……..15.2
टोंक 33.9……… 19.1
अंता 34.5……. 12.6
डूंगरपुर 34.6……… 17.4
संगरिया 27.7………. 11.5
जालौर 35.7
सिरोही 32.8….. 11.9
फतेहपुर …………. 13.2
करौली 32.8…….. 13.1

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News