Weather News- जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में दो दिन बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना | Weather Forecast#rajasthan weather#winter in rajasthan | Patrika News h3>
राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है और दिन के साथ रात को भी गर्मी महसूस की जा रही है। दिन के तापमान में जहां कही हल्की गिरावट तो कहीं हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं दूसरी ओर रात का पारा बढ़ रहा है।
जयपुर
Published: June 11, 2022 08:15:48 pm
तेज गर्मी का दौर जारी
बढ़ रहा रात का पारा
बीती रात अलवर का पारा पहुंचा 35.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में दो दिन बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना
जयपुर।
राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है और दिन के साथ रात को भी गर्मी महसूस की जा रही है। दिन के तापमान में जहां कही हल्की गिरावट तो कहीं हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं दूसरी ओर रात का पारा बढ़ रहा है। बीती रात प्रदेश के 12 जिलों का रात का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक रात का पारा अलवर का 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा। करौली 31.1 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 30.2 डिग्री, बूंदी 32.3 डिग्री, धौलपुर 32.3 डिग्री, श्रीगंगानगर 32.0 डिग्री, चूरू 30.3 डिग्री, फलौदी 30.0 डिग्री, कोटा 32.8 डिग्री, जयपुर 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिन मेे सबसे अधिक तापमान धौलपुर का 46.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
कहां कितना हुआ दिन के पारे में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिन के पारे में एक दिन पहले की तुलना में 0.5 डिग्री, वनस्थली मेे 1.0 डिग्री, जयपुर 0.5 डिग्री, अलवर 0.1 डिग्री,पिलानी 0.4 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 0.2 डिग्री,डबोक 0.2 डिग्री, बाड़मेर 0.1 डिग्री, जैज्ञलमेर 0.4 डिग्री की बढ़त हुई, जबकि भीलवाड़ा के दिनके तापमान में 1.3 डिग्री, कोटा 0.4 डिग्री, सीकर 0.5 डिग्री, जोधपुर 0.1 डिग्री, बीकानेर 0.7 डिग्री,श्रीगंगानगर 0.6 डिग्री, धौलपुर 0.6 डिग्री, नागौर 0.1 डिग्री, अंता 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई।
आगामी दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून कर्नाटक, मुंबई सहित मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में आगे बढ़ा है। आगामी 48 घंटों महाराष्ट्र ,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व दक्षिणी गुजरात के कुछ भागों में और आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आंधी और बरसात की गतिविधियां कुुछ स्थानों पर शुरू होंगी और जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी 12-13 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्सों में भी 12-13 जून को कही-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश व आंधी की संभावना है। बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों पर मौसम आगामी दिनों में मुख्यत: शुष्क बना रहने की संभावना है हालांकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में दोपहर बाद कह-कहीं आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरी भागों में अभी भी अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। हालांकि दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में आंधी-बारिश से तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
Weather News- जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में दो दिन बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.7………. 29.6
भीलवाड़ा 41.7….. 28.6
वनस्थली 44.6…… 28.2
अलवर 45.8…………..35.4
जयपुर 42.7……….31.8
पिलानी 44.9……..26.3
सीकर 41.5…………28.5
कोटा 42.7…………….32.8
चित्तौडगढ़़ 43.2………. 30.2
डबोक 40.6…………… 29.5
बाड़मेर 42.8………27.9
जैसलमेर 42.5……..26.1
जोधपुर 41.2……….29.9
फलौदी ……………………..30.0
बीकानेर 43.6………. 29.3
चूरू 44.9……….30.3
श्रीगंगानगर 44.4……….32.0
धौलपुर 46.0…….. 32.3
नागौर 43.1…….. 29.3
बूंदी 42.6…………32.3
अंता 43.3………28.6
डूंगरपुर 41.0………… 29.2
संगरिया 44.3…………….29.3
जालौर 41.9……….29.1
सिरोही 40.2……………29.5
सवाई माधोपुर 42.9
करौली 45.5……….31.1
अगली खबर

राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है और दिन के साथ रात को भी गर्मी महसूस की जा रही है। दिन के तापमान में जहां कही हल्की गिरावट तो कहीं हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं दूसरी ओर रात का पारा बढ़ रहा है।
जयपुर
Published: June 11, 2022 08:15:48 pm
तेज गर्मी का दौर जारी
बढ़ रहा रात का पारा
बीती रात अलवर का पारा पहुंचा 35.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में दो दिन बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना
जयपुर।
राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है और दिन के साथ रात को भी गर्मी महसूस की जा रही है। दिन के तापमान में जहां कही हल्की गिरावट तो कहीं हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं दूसरी ओर रात का पारा बढ़ रहा है। बीती रात प्रदेश के 12 जिलों का रात का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक रात का पारा अलवर का 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा। करौली 31.1 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 30.2 डिग्री, बूंदी 32.3 डिग्री, धौलपुर 32.3 डिग्री, श्रीगंगानगर 32.0 डिग्री, चूरू 30.3 डिग्री, फलौदी 30.0 डिग्री, कोटा 32.8 डिग्री, जयपुर 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिन मेे सबसे अधिक तापमान धौलपुर का 46.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
कहां कितना हुआ दिन के पारे में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिन के पारे में एक दिन पहले की तुलना में 0.5 डिग्री, वनस्थली मेे 1.0 डिग्री, जयपुर 0.5 डिग्री, अलवर 0.1 डिग्री,पिलानी 0.4 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 0.2 डिग्री,डबोक 0.2 डिग्री, बाड़मेर 0.1 डिग्री, जैज्ञलमेर 0.4 डिग्री की बढ़त हुई, जबकि भीलवाड़ा के दिनके तापमान में 1.3 डिग्री, कोटा 0.4 डिग्री, सीकर 0.5 डिग्री, जोधपुर 0.1 डिग्री, बीकानेर 0.7 डिग्री,श्रीगंगानगर 0.6 डिग्री, धौलपुर 0.6 डिग्री, नागौर 0.1 डिग्री, अंता 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई।
आगामी दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून कर्नाटक, मुंबई सहित मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में आगे बढ़ा है। आगामी 48 घंटों महाराष्ट्र ,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व दक्षिणी गुजरात के कुछ भागों में और आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आंधी और बरसात की गतिविधियां कुुछ स्थानों पर शुरू होंगी और जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी 12-13 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्सों में भी 12-13 जून को कही-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश व आंधी की संभावना है। बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों पर मौसम आगामी दिनों में मुख्यत: शुष्क बना रहने की संभावना है हालांकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में दोपहर बाद कह-कहीं आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरी भागों में अभी भी अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। हालांकि दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में आंधी-बारिश से तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
Weather News- जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में दो दिन बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.7………. 29.6
भीलवाड़ा 41.7….. 28.6
वनस्थली 44.6…… 28.2
अलवर 45.8…………..35.4
जयपुर 42.7……….31.8
पिलानी 44.9……..26.3
सीकर 41.5…………28.5
कोटा 42.7…………….32.8
चित्तौडगढ़़ 43.2………. 30.2
डबोक 40.6…………… 29.5
बाड़मेर 42.8………27.9
जैसलमेर 42.5……..26.1
जोधपुर 41.2……….29.9
फलौदी ……………………..30.0
बीकानेर 43.6………. 29.3
चूरू 44.9……….30.3
श्रीगंगानगर 44.4……….32.0
धौलपुर 46.0…….. 32.3
नागौर 43.1…….. 29.3
बूंदी 42.6…………32.3
अंता 43.3………28.6
डूंगरपुर 41.0………… 29.2
संगरिया 44.3…………….29.3
जालौर 41.9……….29.1
सिरोही 40.2……………29.5
सवाई माधोपुर 42.9
करौली 45.5……….31.1
अगली खबर