Weather News- कई शहरों का पारा हुआ कम, कल कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, हो सकती है बरसात | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News h3>
राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश और उत्तरी भारत में हुई बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई और कई शहरों का पारा कम कम हो रहा है और बीती रात प्रदेश के 14 जिलों का पारा 15.0 डिग्री सेल्सियस या इससे कम रिकॉर्ड किया गया।
सीजन की सबसे सर्द रात
शनिवार को जयपुर में मौसम साफ रहा लेकिन बीती रात पहली बार जयपुर में इस सीजन में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आकर 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी,सीकर कोटा, चित्तौडगढ़़, डबोक, बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, अंता, संगरिया, करौली का पारा भी 15.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
कल हो सकती है बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से 14 नवंबर को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,बीकानेर और चूरू जिलों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष लगभग सभी स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 14 नवंबर की शाम या 15 नवंबर से एक नया सिस्टम फिर आ रहा है। ये वेस्टर्न डिस्र्टबेंस इतना ज्यादा इफेक्टिव नहीं होगा। इस सिस्टम का असर 15 नवंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में देखने को मिल सकता है। इससे आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस सिस्टम के एक्टिव होने से 15 नवंबर से एक बार फिर रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि नॉदर्न विंड का फ्लो मैदानी इलाकों में रुक जाएगा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.4…… 15.3
भीलवाड़ा 29.4……… 13.0
वनस्थली…………….14.5
अलवर 26.6……….. 15.0
जयपुर 28.6………… 14.4
पिलानी 35.0………….. 13.1
सीकर 27.0…………….. 13.0
कोटा 31.0…………… 15.0
चित्तौडगढ़़ 27.5………… 11.9
डबोक 29.4………….. 14.2
बाड़मेर 33.3……….. 18.7
जैसलमेर 32.0………… 16.1
जोधपुर 31.3…………….. 17.7
फलौदी 32.4…………… 16.4
बीकानेर 32.1…………. 14.8
चूरू 30.0……….. 10.6
श्रीगंगानगर 29.1………….. 14.8
धौलपुर 29.5………. 15.9
नागौर 30.1………… 11.9
टोंक 29.3……….. 16.6
बूंदी 28.8……….. 16.9
अंता 30.5………. 14.0
डूंगरपुर 31.2…………. 15.6
संगरिया 28.6………… 13.0
जालौर 33.0…………… 17.2
सिरोही 32.3…………… 16.7
करौली 28.7………… 12.5