Weather Changes: बढ़ते-घटते तापमान से बीमार हो हे लोग, OPD में बढ़े 30 प्रतिशत सर्दी और जुकाम के मरीज
यहां के जनरल फिजिशन डॉ. मोहित अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में फ्लू और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने सर्दी और मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने की सलाह दी है। तापमान बढ़ने से लोगों को दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम के मिजाज से मौसमी रोग अधिक बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में बच्चों के वॉर्ड में भीड़ अधिक दिखाई दे रही है।
बच्चों को गर्म कपड़ों में ही रखें
बीके अस्पताल के बाल रोग विभाग के डॉ. विकास गोयल ने बताया कि मौसम बदलने से वायरल बढ़ गया है। पहले तीन दिन तक तेज बुखार और शरीर में दर्द की समस्या हो रही है। छह से सात दिन में बुखार ठीक होने के बाद खांसी बंद नहीं हो रही है। दोपहर में गर्मी होने की वजह से बच्चे स्वेटर और जैकेट उतार कर खेलने लगते हैं और बाहर निकल जाते हैं। बच्चों को बाहर बिना ठंड के कपड़ों के नहीं जाने दें।
फ्लू का जोखिम
सर्वोदय हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ. सुनील राणा ने बताया कि फ्लू किसी को भी हो सकता है, पर जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है उनमें ये मामले अधिक देखे जाते रहे हैं। यह श्वसन संक्रमण है ऐसे में संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में इसके संचार का खतरा अधिक होता है। इससे बचाव करते रहना बहुत जरूरी है।
ऐसे रहें संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित
मेट्रो हॉस्पिटल के डायरेक्टर मेडिसिन डॉ. पवन खरबंदा ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए इम्युनिटी को मजबूत करें। मौसमी फलों-सब्जियों और औषधियों का सेवन, नियमित व्यायाम बहुत आवश्यक है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है।
इन बातों का रखें ध्यान
– ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न करें
– बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर स्कूल भेजें
– घर पर बने खाद्य पदार्थ का सेवन कराएं
– गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारे करें