Water Dispute: “पंजाब लड़ रहा देश की लड़ाई, हम हरियाणा को नहीं देंगे एक बूंद भी पानी”

0
Water Dispute: “पंजाब लड़ रहा देश की लड़ाई, हम हरियाणा को नहीं देंगे एक बूंद भी पानी”

Water Dispute: “पंजाब लड़ रहा देश की लड़ाई, हम हरियाणा को नहीं देंगे एक बूंद भी पानी”

Punjab-Haryana Water Dispute: हरियाणा-पंजाब के बीच जल विवाद को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसको लेकर गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पंजाब की पीठ में छुरा घोंपा है। पंजाब ने इस देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा खून बहाया, सबसे ज्यादा कुर्बानियां दीं। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, पंजाब हर दिन पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ रहा है, जो हमेशा पंजाब में ड्रग्स और हथियार भेजकर यहां शांति को भंग कर रहा है। पंजाब पूरे देश की लड़ाई लड़ रहा है। 

Trending Videos

ऐसे में पंजाब से पानी छीनकर हरियाणा को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर भाजपा को लगता है कि वे रातों-रात पंजाब के अफसरों को हटाकर हरियाणा के अफसरों को नियुक्त कर देंगे तो ये जान लें कि अगर पंजाब देश और दुनिया की लड़ाई लड़ सकता है, तो वह अपनी लड़ाई भी लड़ सकता है। मंत्री ने कहा कि हम पंजाब के पानी की एक बूंद भी हरियाणा को नहीं देंगे।

 

बता दें कि दोनों राज्यों में जल विवाद को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए पूरे मामले की भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) से रिपोर्ट तलब कर ली। बीबीएमबी ने अपनी रिपोर्ट में हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने की पैरवी करते हुए तीन से चार एक्शन प्लान सौंपे हैं। बीबीएमबी ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को दिए जाने वाले पानी की पूरी स्थिति रिपोर्ट दी है। इसके बाद दोनों राज्यों की सरकारों में पानी विवाद को लेकर मंत्रियों के बयान सामने आ रहे हैं।  

ये भी पढ़ें: हरियाणा-पंजाब जल विवाद: BBMB ने की अतिरिक्त पानी देने की पैरवी, मंत्री मनोहर को तीन से चार एक्शन प्लान सौंपे

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News