Washington Sundar Injury: फिंगर, कोरोना, हैमस्ट्रिंग के बाद अब हैंड इंजरी.. वाशिंगटन सुंदर को किसकी नजर लग गई, इतने दिन के लिए IPL से बाहर h3>
मुंबई: आईपीएल 2022 में सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस का विजयी रथ रोक दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस गंवाकर गुजरात ने 162 रन बनाए, लेकिन सनराइजर्स ने पांच गेंद पहले ही आठ विकेट से मैदान मार लिया। यह हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत थी। मगर केन एंड कंपनी की खुशी उस वक्त फिकी पड़ गई जब मैच के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar injury) की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया।
एक से दो हफ्ते के लिए बाहर हुए सुंदर
टीम के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण करीब दो सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ऑलराउंडर सुंदर केवल तीन ही ओवर फेंक पाए और मैदान से बाहर हो गए, उनकी जगह एडेन मार्करम ने ओवर पूरा किया। SRH के मुख्य कोच टॉम मूडी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुंदर कम से कम 1-2 सप्ताह के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं। सुंदर के दाहिने हाथ में चोट लगी है।
नौ माह में चौथा झटका
लगता है कि वाशिंगटन सुंदर का वक्त ठीक नहीं चल रहा। वह लगातार इंजर्ड होते रहते हैं। जब चोटिल नहीं होते तो उन्हें कोरोना हो जाता है, आइए एक नजर डालते हैं बीते नौ माह में उनके साथ हुए हादसों पर…
जुलाई 2021- फिंगर इंजरी
वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड दौरे में खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन अंगुली की चोट के चलते उन्हें मजबूरन दौरे से बाहर होना पड़ा था। इसी इंजरी के चलते वह बीते सीजन इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे हाफ और फिर यूएई में हुए वर्ल्ड टी-20 में भी नहीं खेल पाए थे।
जनवरी 2022- कोरोना पॉजिटिव
वाशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की, जहां उन्होंने अपने घरेलू राज्य तमिलनाडु को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी। इस शानदार खेल का इनाम उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में जगह के साथ मिला, लेकिन तभी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा
फरवरी 2022- हैमस्ट्रिंग इंजरी
इस साल चंद माह पहले वेस्टइंडीज ने भारत का दौरा किया था। सुंदर को एकबार फिर इस सीरीज में जगह मिली, लेकिन चोट ने उनका साथ नहीं छोड़ा। इस बार उन्होंने तीनों मैच खेले, जिसमें चार विकेट चटकाए। साथ ही बल्ले से लोअर ऑर्डर में 57 रन भी बनाए, लेकिन कोलकाता में खेले जाने वाले टी-20 सीरीज से पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई।
टीम के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण करीब दो सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ऑलराउंडर सुंदर केवल तीन ही ओवर फेंक पाए और मैदान से बाहर हो गए, उनकी जगह एडेन मार्करम ने ओवर पूरा किया। SRH के मुख्य कोच टॉम मूडी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुंदर कम से कम 1-2 सप्ताह के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं। सुंदर के दाहिने हाथ में चोट लगी है।
नौ माह में चौथा झटका
लगता है कि वाशिंगटन सुंदर का वक्त ठीक नहीं चल रहा। वह लगातार इंजर्ड होते रहते हैं। जब चोटिल नहीं होते तो उन्हें कोरोना हो जाता है, आइए एक नजर डालते हैं बीते नौ माह में उनके साथ हुए हादसों पर…
जुलाई 2021- फिंगर इंजरी
वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड दौरे में खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन अंगुली की चोट के चलते उन्हें मजबूरन दौरे से बाहर होना पड़ा था। इसी इंजरी के चलते वह बीते सीजन इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे हाफ और फिर यूएई में हुए वर्ल्ड टी-20 में भी नहीं खेल पाए थे।
जनवरी 2022- कोरोना पॉजिटिव
वाशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की, जहां उन्होंने अपने घरेलू राज्य तमिलनाडु को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी। इस शानदार खेल का इनाम उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में जगह के साथ मिला, लेकिन तभी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा
फरवरी 2022- हैमस्ट्रिंग इंजरी
इस साल चंद माह पहले वेस्टइंडीज ने भारत का दौरा किया था। सुंदर को एकबार फिर इस सीरीज में जगह मिली, लेकिन चोट ने उनका साथ नहीं छोड़ा। इस बार उन्होंने तीनों मैच खेले, जिसमें चार विकेट चटकाए। साथ ही बल्ले से लोअर ऑर्डर में 57 रन भी बनाए, लेकिन कोलकाता में खेले जाने वाले टी-20 सीरीज से पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई।