Voter ID card की मदद से मिनटों में ऑनलाइन चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम

117
Voter ID card की मदद से मिनटों में ऑनलाइन चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम


नई दिल्ली: मतदाता पहचान पत्र (Voter ID card) उन योग्‍य मतदाताओं (Voters) को दिया जाता है जो चुनाव आयोग (Election Commission) की मतदाता सूची (electoral rolls) में होते हैं. 1993 में पहली बार लॉन्‍च किए गए इस दस्‍तावेज को नागरिकों के लिए सबसे अहम दस्तावेज माना जाता है. इसे नागरिकों की पहचान के साथ-साथ उनके पते के प्रमाण के तौर पर भी मान्‍य किया जाता है. 

यहां कुछ स्‍टेप्‍स की एक प्रक्रिया बताई जा रही है, जिसके जरिये आप अपने वोटर आईडी की मदद से अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द आपके मोबाइल में होगा आपका वोटर ID कार्ड, ECI इसे डिजिटल बनाने पर कर रहा विचार

इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो 
– मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल www.nvsp.in पर जाएं. 

– वेबसाइट के ऊपरी बाएं कोने पर, आपको विकल्प- ‘Search in electoral roll’ दिखेगा. यह आपको एक पेज पर ले जाएगा. यह पेज https://electoralsearch.in/ है. 

– आप EPIC number के जरिये भी मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. EPIC number से मतलब इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड है, इसे ही आमतौर पर वोटर आईडी कार्ड कहते हैं. EPIC number के जरिये खोजने के लिए आपको वोटर आईडी में दिया गया अल्‍फान्‍यूमेरिक नंबर डालना होगा. 

– वहीं यदि आप डिटेल्‍स के आधार पर खोजना चाहते हैं, तो आपको अपना नाम, आयु, लिंग, राज्य, जन्म तिथि, जिला, पिता या पति का नाम डालना होगा.

– सारी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें. इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें. 

– यदि आपका नाम पोर्टल पर दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आप अपने क्षेत्र में मतदान करने के योग्य हैं.

इतना ही नहीं आप अपनी डिटेल्‍स भरकर कई और जानकारियां पा सकते हैं. जैसे आप मेप पर अपना मतदान केंद्र देख सकते हैं, मतदाता सूचना पर्ची प्रिंट कर सकते हैं. आप मतदाता सूची में अपना नाम रजिस्‍टर कराने, कोई बदलाव कराने, नाम कटने की स्थिति में फिर से नाम जुड़वाने, अपना पता बदलवाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आप अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), इलेक्टोरल रोल ऑफिसर (ERO) के बारे में भी जान सकते हैं. साथ ही जिले के अन्‍य चुनाव अधिकारियों और मुख्य चुनाव कार्यालय के अधिकारियों के नाम भी देख सकते हैं.

 





Source link