Virat Kohli Toss Confusion: टॉस के दौरान विराट कोहली को हुआ कन्फ्यूजन, बोले- क्या करूं जीतने की आदत नहीं है

113
Virat Kohli Toss Confusion: टॉस के दौरान विराट कोहली को हुआ कन्फ्यूजन, बोले- क्या करूं जीतने की आदत नहीं है


मुंबई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस दौरान एक ऐसी घटना घटी कि सभी हंसने लगे। दरअसल, टॉस विराट कोहली (Virat Kohli) ने जीता था, लेकिन उन्हें लगा संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीता। जब कोहली ने सिक्का उछाला था तक सैमसन ने टेल्स कहा था, जबकि हेड आया।

यूं समझें पूरा मामला
इयान बिशप ने फैसले के बारे में पूछा तो विराट ने संजू को आगे कर दिया। हालांकि, जैसे ही उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि टॉस तो उन्होंने जीता है वह तत्काल आगे आ गए। हंसते हुए उन्होंने कहा- क्या करूं टॉस जीतने की आदत नहीं है ना। यहां सभी हंसने लगे। बता दें कि दोनों टीमों का इस सीजन का यह चौथा मुकाबला है। बैंगलोर ने अब तक तीनों में जीत हासिल की है जबकि राजस्थआन को एक मैच में जीत मिली है जबकि दो मैचो में हार।

बैंगलोर आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम सातवें स्थान पर है। आरसीबी और रॉयल्स दोनों ही आईपीएल में कड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं। दोनों के बीच अब तक बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं, दोनों ने ही 10-10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

दूसरी ओर, अगर 2018 से बात की जाए तो तीन मुकाबलों में रॉयल्स ने तीन और आरसीबी ने दो मुकाबले जीते हैं। आज के मुकाबले में क्रिस मौरिस और श्रेयस गोपाल अहम साबित हो सकते हैं, ऐसा इसीलिए क्योंकि कप्तान कोहली को गोपाल ने अब तक तीन बार आउट किया है, वहीं अच्छी फॉर्म में दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला मौरिस के सामने शांत रहा है, जिन्होंने उन्हें तीन बार आउट किया है। वहीं एबी डिविलियर्स को भी उन्होंने चार बार पवेलियन भेजा है।

IPL 20201 _ RCB के विजय रथ को रोकना राजस्थान के ‘रॉयल्स’ के लिए चुनौती

वैसे कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी को मुंबई का यह मैदान बहुत पसंद आता है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को अगर छोड़ दें तो यह इस मैदान की सबसे सफल जोड़ी है, जिन्होंने छह मैचों में 64.2 के औसत से 321 रन बनाए हैं, वह भी सिर्फ 180 गेंदों में।

CSK vs KKR : 21 गेंद पर अर्धशतक जड़ने वाले आंद्रे रसल का टूटा ‘दिल’, पविलियन की सीढ़ियों पर बैठे आए नजर

टीमें…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान



Source link