Virat Kohli Ranji Trophy: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे विराट कोहली का LIVE रणजी मैच, यहां जानें सबकुछ – News4Social h3>
Image Source : GETTY
विराट कोहली
Virat Kohli in Ranji Trophy: विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। साल 2012 में आखिरी बार दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट कोहली अब 30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली बनाम रेलवे मैच के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे। कोहली ने जब 13 साल पहले दिल्ली के लिए रणजी मैच खेला था तब टीम की कप्तानी वीरेंदर सहवाग कर रहे थे लेकिन इस बार उन्हें दिल्ली की कप्तानी करने का प्रस्ताव मिला जिसे उन्होंने विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया। ऐसे में मौजूदा सत्र के आखिरी मैच में नियमित कप्तान आयुष बडोनी ही दिल्ली की टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ इस टीम का नेतृत्व करने के मना कर दिया था।
इस बीच कोहली की मौजूदगी से प्रशंसकों की भारी दिलचस्पी को देखते हुए बीसीसीआई और घरेलू प्रसारणकर्ता ‘जियोसिनेमा’ ने मैच को लाइव-स्ट्रीम करने का फैसला किया है। बीसीसीआई आम तौर पर सभी बड़े केंद्रों पर एक मैच का टीवी के लिए सीधा प्रसारण के साथ स्ट्रीमिंग करता है और इस दौर में कर्नाटक और हरियाणा के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाले मैच का टीवी के लिए सीधा प्रसारण पहले से तय है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल कर्नाटक के लिए मैदान पर उतरेंगे। दो और मैचों की स्ट्रीमिंग होगी जिसमें ईडन गार्डंस पर बंगाल और पंजाब के बीच होने वाला मैच शामिल है। मैचों के प्रसारण का रोस्टर महीनों पहले बन जाता है और अगर इस मैच में कोहली की मौजूदगी नहीं होती तो इसकी स्ट्रीमिंग नहीं होती।