विराट कोहली की हैट्रिक ,तीसरी बार मिला ये अन्तराष्ट्रीय सम्मान

204

भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है ,तो क्रिकेटर को भगवान माना जाता है | भारतीय क्रिकेट के नए धुरंदर दिग्गज के क्रिकेट शॉट्स का हर कोई मुरीद है |उनकी क्लासिक बल्लेबाजी का हर कोई कायल है |

कोहली को तीसरी बार मिला ये सम्मान
आपको बता दें कि आईसीसी की तरफ से इस बार भारतीय खिलाड़ी और हमारे कप्तान विराट कोहली को 2017-18 के लिये सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है |कोहली को तीसरी बार इस सम्मान से नवाज़ा जा रहा है ,कोहली को इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में यह पुरस्कार मिल चूका हैं|भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज जबकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया है |

Virat Kohli 2 news4social -

रोहित ने लिया कोहली का अवार्ड
अपना सम्मान हासिल करने के लिए  कोहली वहां मौजूद नही थे उनकी जगह ये अवार्ड टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा अवॉर्ड लेने पहुंचे थे |

हरमनप्रीत को भी मिला सम्मान
इन अवार्ड्स के आलावा अपने जमाने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है |साथ ही भारतीय महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली गयी नाबाद 171 रन की पारी को साल सबसे बेजोड़ पारी से नवाजा गया है| महिला क्रिकेटरों को भी उनके हिस्से का सम्मान अब मिलने लगा है |

Harmanpreet Kaur news4social -

अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज का पुरस्कार मिला जबकि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ से नवाजा गया है |