Virat Kohli-Babar Azam: बाबर आजम ने विराट कोहली के लिए क्यों किया ट्वीट, उठाया राज से पर्दा h3>
Babar Azam Support Virat Kohli: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लॉर्ड्स वनडे में विराट कोहली के आउट होने के बाद एक ट्वीट किया। फॉर्म से जूझ रहे विराट सिर्फ 16 रनों की पारी खेल पाए थे। बाबर का ट्वीट काफी वायरल हुआ है। अब उन्होंने इसे करने की वजह बताई है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ट्वीट किया था। विराट लगातार फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर ने विराट को लेकर ट्वीट किया। जिसके बाद उनकी काफी वाहवाही हो रही है। बाबर ने जो फोटो शेयर की वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की है। कैप्शन लिखा था, ‘यह भी बीत जाएगा। मजबूत रहिए।’
क्यों किया ट्वीट? पाकिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच शनिवार से टेस्ट मैच खेला जाना है। इससे पहले बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है। यह एक पैच है और खिलाड़ी के रूप में इससे बाहर निकलना होता है और हमें एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि एक खिलाड़ी के रूप में मैं समझता हूं कि वह किस दौर से गुजर रहे हैं।’ यह वक्त भी गुजर जाएगा…आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Virat Kohli को यूं मिला पाक कप्तान Babar Azam का साथ 2019 के बाद नहीं लगाया शतक विराट कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था। उनका आखिरी वनडे शतक अगस्त 2019 में आया था। इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला और भी शांत है। टेस्ट की दोनों पारियों में वह सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद टी20 सीरीज में भी विराट भारत के खेलने के नए तरीके में नहीं ढल पाए। इसके बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में चोट की वजह से विराट बाहर रहे। दूसरे मैच में उनके बल्ले से 16 रनों की पारी निकली। Virat Kohli: ‘इंडिया में वो सेलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो विराट को ड्रॉप कर सके’, पूर्व पाक कप्तान ने कही बड़ी बात टीम में जगह पर खड़े हो रहे सवाल विराट कोहली के भारतीय टीम में शामिल होने पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें इनफॉर्म दीपक हुड्डा की जगह शामिल किया गया। दीपक ने आयरलैंड में शतक लगाया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी तेज पारी खेली थी। विराट का बल्ला लगातार दो मैच में शांत रहा और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जाने लगी।
अगला लेखनीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने आईसीसी विश्व टी20 के लिये क्वालीफाई किया
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : babar azam explain tweet for virat kohli form Hindi News from Navbharat Times, TIL Network