Virat Kohli: ‘इंडिया में वो सेलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो विराट को ड्रॉप कर सके’, पूर्व पाक कप्तान ने कही बड़ी बात h3>
Virat Kohli Form: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें ड्रॉप किया गया है। इसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बड़ी बात कह दी है।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2019 में आखिरी शतक लगाने वाले विराट के बल्ले से इस साल की शुरुआत तक रन निकल रहे थे लेकिन आईपीएल से उनका बल्ला शांत है। इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर भी विराट कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग हो रही है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट कोहली के साथ खड़े हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 में नहीं विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। बोर्ड की तरफ से कोई बयान भी नहीं आया है कि विराट कोहली आराम कर रहे हैं या उन्हें ड्रॉप किया गया है। इसपर काफी बहस हो रही है। एक पक्ष का कहना है कि वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में आराम कर रहे विराट को टी20 में ड्रॉप किया गया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने रिफ्रेश होने के लिए ब्रेक लिया है। Virat Kohli: क्या पहले तय था वेस्टइंडीज दौरे से विराट को मिलेगा आराम, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा पूर्व पाक कप्तान ने कही बड़ी बात इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज राशीद लतीफ का कहना है कि इंडिया में वो सेलेक्टर ही पैदा नहीं हुआ है जो विराट को ड्रॉप कर सके। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली के ड्रॉप किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो यह जवाब दिया। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लॉर्ड्स वनडे में विराट के फेल होने के बाद ट्वीट किया था कि यह भी निकल जाएगा। मजबूत रहिए। Virat Kohli: लॉर्ड्स पर दिखा विराट कोहली का स्वैग, रन नहीं बनने के बाद भी इंटरनेट पर मची धूम इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर अभी तक 20 का स्कोर पार नहीं कर पाए हैं। टेस्ट मैच में उन्होंने 11 और 20 रनों की पारी खेली थी। टी20 सीरीज के पहले मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। दूसरे मैच में उनके बल्ले से 1 और तीसरे में 11 रन निकले। चोट की वजह से पहले वनडे में विराट नहीं खेले। दूसरे में उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन 16 रन बनाकर आउट हो गए।
अगला लेखएनआईआरएफ रैंकिंग : जेएनयू ने भारत में दूसरे सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का स्थान बरकरार रखा
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : former pakistan captain rashid latif feels no selector in india has the guts to drop virat kohli Hindi News from Navbharat Times, TIL Network