Viral Dating : 73 साल की दादी का अजब शौक, सिर्फ जवान लड़कों को करती है डेट | This 73 year old grandmother only dates young boys, check this interes | News 4 Social

5
Viral Dating : 73 साल की दादी का अजब शौक, सिर्फ जवान लड़कों को करती है डेट | This 73 year old grandmother only dates young boys, check this interes | News 4 Social

Viral Dating : 73 साल की दादी का अजब शौक, सिर्फ जवान लड़कों को करती है डेट | This 73 year old grandmother only dates young boys, check this interes | News 4 Social

हर व्यक्ति कि उम्र के अंत‍िम पड़ाव पर एक ही आखिर ईच्छा रहती हैं। कि वह ज्यादा से ज्यादा भगवान का नाम लें, और हमेशा भक्ति में लीन रहें। लेकिन एक महिला की अजीब दास्तां हैं। वह कुछ अलग ही करना चाहती हैं। यह महिला अमेरिका की रहने वाली हैं। इसका नाम केली है। इसकी उम्र 73 साल हैं, और यह इस उम्र में भी वह काम करना चाहती हैं, जो आप सोच भी नहीं सकते। इस महिला की आखिर ईच्छा अपने से कम उम्र वाले लड़कों को डेट करना चाहती हैं।

Dadi Dating Younger Men : हर व्यक्ति कि उम्र के अंत‍िम पड़ाव पर एक ही आखिर ईच्छा रहती हैं। कि वह ज्यादा से ज्यादा भगवान का नाम लें, और हमेशा भक्ति में लीन रहें। लेकिन एक महिला की अजीब दास्तां हैं। वह कुछ अलग ही करना चाहती हैं। यह महिला अमेरिका (America) की रहने वाली हैं। इसका नाम केली (Keli) है। इसकी उम्र 73 साल हैं, और यह इस उम्र में भी वह काम करना चाहती हैं, जो आप सोच भी नहीं सकते। इस महिला की आखिर ईच्छा अपने से कम उम्र वाले लड़कों को डेट करना चाहती हैं। यह सब उन्होंने एक डेटिंग ऐप ‘कौगर’ पर अपना एकाउंट बना कर बताया हैं। यह महिला यंग लड़कों के साथ वह अंतरंग बातें करती हैं। और अपने वह उनके विचार शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें

इस 16 साल की लड़की ने ऐसी जगह गुदवाया टैटू, अब ज़िंदगी भर नहीं कर पाएगी ये काम

ताज़ा जानकारी के अनुसार केली ने कहा, कि वह कैलिफोर्निया (California) से न्यू जर्सी (New Jersey) आई थी। तभी न्‍यूयॉर्क (New York) की एक अमीर मह‍िला की डॉक्यूमेंट्री (Documentary) देखी, जो कम उम्र के पुरुषों के साथ डेट कर रही थी। जब मुझे भी लगा कि यह आइड‍िया बुरा नहीं है। और उनको देख में भी यह करने लगी। केली ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बताते हुए, कहा कि यह बुजुर्ग मह‍िला जो अब चल फिर नहीं सकती, वो डेटिंग (Deting) कर सकती है तो मैं क्‍यों नहीं। इसके केली ने Google करना शुरू किया। वहीं पर उसको डेटिंग ऐप कौगर लाइफ का पता चला। उसका मकसद सिर्फ यहाँ पर ‘कौगर सिंगल्स और हॉट युवा पुरुषों’ को मिलाना था। वह देखकर उसको बहुत अच्‍छा लगा।

यह भी पढ़ें

पत्नी अपने पति को खुद भेजती है दूसरी महिलाओं के पास, वजह हैरान कर देने वाली

केली ने तुरंत इस पर एक प्रोफाइल बनाई, और इसको यूज में लेना शुरू कर दिया। लेकिन उसके यूज करने के बाद कोई नहीं आया तो, वह बाद में उसको भूल गयी। लेकिन तभी वह कुछ समय बाद जब लौटी तो प्रोफाइल पर बहुत सारे क्‍ल‍िक थे। और उनकी प्रोफाइल हिट हो चुकी थी। केली ने कहा, यह देखकर मैं आश्चर्यचक‍ित रह गई कि आख‍िर मुझे कौन डेट करना चाहता है। मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। मैं उस शख्‍स से जल्दी से जल्दी मिलना चाहती थी। और अपना टाइम बिताना चाहती थी। लेकिन वह डर भी रही थी, कि वह कहीं पागलों की तरह सबके सामने खुद को उजागर तो नहीं कर रही। लेकिन फिर भी वह आगे बढ़ती गई।

यह भी पढ़ें

इस घर के बाथरूम में शावर के ऊपर बैठा था इतना बड़ा अजगर, नजर पड़ी तो हैरान रह गया ये शख्स

कम उम्र के पुरुष पहली पसंदकेली ने यह भी बताया कि उन्हें छोटी उम्र के पुरुषों के साथ रहना अच्छा लगता था क्योंकि वह एक ‘बहुत स्वतंत्र महिला’ थीं। उन्‍होंने कहा, मैं लंबे समय से अपने आप पर निर्भर हूं और स्वावलंबी हूं। और मेरी एक तरह की मानसिकता है। यदि आप मेरा खर्चा नहीं उठा रहे हैं, तो आप मुझे न बताए कि क्या करना है। उन्‍होंने यह भी बताया कि मेरे बहुत से बुजुर्ग पुरुषों से संबंध रहे हैं, लेकिन उनमें मर्दाना रवैया वैसा ही है जैसा कि आप साठ या सत्तर के दशक में बड़े होते हैं। उनके पास एक बिल्कुल अलग सांस्कृतिक मानक होता है। वे चाहते हैं कि उनका ख्याल रखा जाए। ये मुझे बिलकुल पसंद नहीं, मुझे एक दम जवान और यंग सोच वाले लोग चाह‍िए थे। इसलिए मुझे युवा पुरुषों के प्रति मेरा खिचाव था। वे एक दम खुले विचारों वाले थे। उनमें समानता का भाव अध‍िक होता है। शुरुआत में मुझे ऑनलाइन रिश्तों से थोड़ा डर था। लेकिन बाद में धीरे-धीरे खत्म होता गया। केली उन पुरुषों के साथ लंबे समय तक चलने वाले संबंध बनाने में सक्षम रही है जिनसे वह मिलती हैं।

यह भी पढ़ें

नहा रही थी लड़की, तभी बाथरूम में घुस आया बिन बुलाया मेहमान, देखें Viral Video

ऐसे हुई, पहली मुलाकातइस ऐप पर सबसे पहली मुलाकात जिन लोगों से हुई, उनमें से एक शख्स कनाडा के वैंकूवर से आया था। फिर केली ने बताया, तब से हम आगे-पीछे, आगे-पीछे और फेसटाइमिंग (FaceTiming) पर टेस्टिंग (Testing) कर रहे हैं। हम पहले कभी नहीं मिले क्योंकि वह वैंकूवर में है और मैं अब न्यू जर्सी में रहती हूं। हम आपस में डेटिंग के जरिए बातें करते हैं लेकिन आगे क्या करना हैं, इसका कभी खुलासा नहीं किया। उन्‍होंने बताया कि हम बेहद अच्‍छे दोस्‍त और विश्वासपात्र हैं। हमने एक-दूसरे के लिए जान से भी ज्यादा चाहने लगे थे। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी ऑनलाइन हो सकता है, किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानना और उसकी देखभाल करना जिससे आप कभी मिले भी नहीं हैं। यह एक हैरानी वाली बात थी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News