विकास गुप्ता पर विकास खोखर का बड़ा आरोप, कहा- फोन पर धमकी देना बंद कर दे
विकास खोखर ने दावा किया है कि विकास गुप्ता के लोग उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं। वो कह रहे हैं विकास गुप्ता से माफी मांग लो, वर्ना मानहानि का केस कर देंगे। विकास खोखर का कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वह अपनी बात पर आज भी कायम हैं।
बोले विकास खोखर- 2 महीने से धमकी दे रहे विकास गुप्ता के चमचे
नवभारतटाइम्स डॉट कॉम को भेजे गए वीडियो में विकास खोखर (Vikas Khoker video) ने कहा, ‘विकास गुप्ता पिछले दो महीनों से अपने चमचों के जरिए मुझे धमकियां दिलवा रहा है। मुझे बोलता है कि पब्लिकली आकर माफी मांगो नहीं तो मानहानि का केस कर दूंगा। तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। इस तरह की धमकियां दे रहा है। 2 दिन पहले ही दिल्ली से किसी वकील का कॉल आया कि मैं विकास गुप्ता का वकील हूं। विकास गुप्ता मुझे बार-बार बोलता है कि विकास खोखर के खिलाफ कुछ ऐक्शन लेना है। या तो वो पब्लिकली आकर माफी मांगे नहीं तो उसके खिलाफ ऐक्शन लेने की तैयारी करो।’
‘विकास गुप्ता कह रहा है पब्लिकली माफी मांगो नहीं तो मानहानि का केस करूंगा’
विकास खोखर ने आगे कहा, ‘विकास गुप्ता हर रोज ही मुझे अपने चमचों के जरिए कॉल करवा रहा है। वह चाहता है कि मैं पब्लिकली उससे माफी मांगू। इस चीज की माफी मांगू कि मैंने उसके ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं वो झूठे हैं। मैं झूठा हूं। बाकी इंडस्ट्री झूठी है। सिर्फ विकास गुप्ता अकेला सच्चा है। बिग बॉस के घर में उसके ऊपर सरेआम लोगों ने इल्जाम लगाए वो भी झूठे हैं। प्रियांक शर्मा ने जो इल्जाम लगाए वो भी झूठे हैं। पार्थ (समथान) ने जो इल्जाम लगाए, वो भी झूठ हैं। इकलौता विकास गुप्ता सच्चा है।’
पढ़ें: Exclusive: ‘एमटीवी रोडीज’ विनर विकास खोकर का आरोप- विकास गुप्ता ने मांगी थीं मेरे प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें
विकास खोखर ने विकास गुप्ता पर लगाया था यह बड़ा इल्जाम
बता दें कि विकास खोखर ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में विकास गुप्ता को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था, ‘मैं जब साल 2012 में एम टीवी रोडीज का विनर बनकर बाहर आया तो मुझे तमाम लोगों ने कई चीजें ऑफर की। इन ऑफर्स में कुछ लोग ऐसे थे, जो मुझे कह रहे थे कि तुम अभी-अभी इतना बड़ा शो जीतकर आए हो, हमारे साथ सेक्सुअल कॉम्प्रोमाइज कर लो हम तुम्हें स्टार बना देंगे। इन लोगों में एक विकास गुप्ता भी थे, जिन्होंने मुझसे बड़े बुरे ढंग से अपनी सेक्सुअल डिजायर को पूरा करने के लिए अप्रोच किया था।’
विकास खोखर का आरोप- विकास गुप्ता ने मसाज के लिए बुलाया था घर
विकास खोखर ने तब बताया था कि विकास गुप्ता ने बातचीत के दौरान उनका फोन नंबर एक्सचेंज हुआ और एक दिन उन्होंने फोन करके घर मलाड वेस्ट स्थित अपने घर बुलाया। विकास खोखर के मुताबिक, विकास गुप्ता ने उनसे कहा था, ‘मैं मलाड वेस्ट में रहता हूं, मेरे घर आ जाओ। मेरी बॉडी में दर्द है, तुम मुझे मसाज कर देना। विकास की बात सुन मैं शॉक्ड था, मुझे बड़ी शर्म भी आ रही है कि मैं क्या बातें कह रहा हूं। विकास की बात सुन मैं समझ गया था कि उनकी नीयत क्या है।’
‘मैंने विकास गुप्ता पर जो इल्जाम लगाए सब सच’
विकास खोखर ने कहा कि उन्होंने जो भी आरोप विकास गुप्ता पर लगाए थे, वो एकदम सच हैं और वह अपने स्टैंड पर कायम हैं। वह बोले, ‘मैंने जो इल्जाम लगाए थे वो सच थे। मैं आज भी उन पर स्टैंड ले रहा हूं। उन पर कायम हूं कि मैंने जो बोला वह बिल्कुल सच था। उसने मुझे अप्रोच किया था मसाज के लिए भी। उसके फ्रेंड ने भी फोन किया था मेरी कुछ पिक्चर्स के लिए। और भी जो इल्जाम मैंने विकास गुप्ता पर लगाए थे वो भी सब सच हैं।’
‘विकास गुप्ता ने धमकी देना बंद नहीं किया
विकास खोखर ने कहा कि अगर विकास गुप्ता ने उन्हें धमकी देना बंद नहीं किया और बार-बार अपने चमचों से फोन करवाया तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। वह बोले, ‘माफी मांगना तो बहुत दूर की बात है। आज के बाद विकास गुप्ता अगर तेरे इर्द-गिर्द के किसी भी इंसान ने अगर मुझे कॉल किया तो फिर उसका अंजाम मैं दिखाऊंगा कि क्या होता है। तुझे अगर मुझसे मिलना है तो लोखंडवाला में कैफे है बीबी हाउस के नाम से। कभी भी आ, मीडिया के साथ आ। बात कर आमने-सामने बैठकर बात कर अगर तुझमे हिम्मत है तो। तुझे क्या लगता है कि मैं बेचारा स्ट्रगलिंग ऐक्टर तुझसे डर जाऊंगा? आज के टाइम पे तेरे जैसे 10 लोगों को रख सकता हूं। इस भूल में मत रहना कि मैं तुझसे डर जाऊंगा। हिम्मत है तो आमने-सामने आकर बात कर। फिर मैं देखता हूं कि कौन सच्चा है और कौन झूठा है। विकास गुप्ता से यही कहना चाहूंगा कि वह मुझे धमकी देना बंद कर दे, वर्ना मैं आगे उसके बारे में और खुलासे करूंगा।’
बता दें कि विकास गुप्ता ‘एमटीवी रोडीज’ जीतने के अलावा कसौटी जिंदगी के 2′, ‘अकबर-बीरबल’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘मेहमान नवाजी’ और ‘संजीविनी’ जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Economic Crisis: भारत में कोरोना के दूसरे संकट के बारे में नोमुरा ने क्यों कह दी है यह बड़ी बात?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.