कटरीना कैफ का झाडू लगाते-बर्तन धोते हुए Video वायरल, फैंस को विक्की कौशल छोड़ याद आए सलमान
बर्तन धुलने वाले वीडियो में कटरीना किचन में खड़ी हैं और सिंक के पास बर्तन धुल रही हैं। इस दौरान वह अपनी बहन से इंग्लिश में कह रही हैं कि इस आइसोलेशन में वह हाउसहेल्प की तरह काम कर रही हैं। उन्होंने बर्तन धुलने का भी फैसला किया है। वीडियो में वह बताती हैं कि किस तरह बर्तन में साबुन लगाना है और फिर उन्हें अच्छे से धुलकर साइड में रखना है। साथ ही पानी ज्यादा बर्बाद नहीं करना है। लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक है, तो कटरीना क्या कह रही हैं, वह सुनाई नहीं दे रहा। अब उनके इस वीडियो पर कोई उन्हें संस्कारी बहू कह रहा है, तो कोई कह रहा है, ‘भाभी आप अकेले क्यों हो, भइया कहां हैं?’
वहीं, दूसरे वीडियो में कटरीना घर में झाडू लगा रही हैं। और कुछ देर बाद वह उसी झाडू को बैट बनाकर खेलने लग जाती हैं। तो फैन्स कहते हैं, ‘यह पड़ोसी का असर है।’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘सलमान खान से शादी करती, तो वह कम से कम ये न करवाते।’ वहीं, एक ने लिखा कि ‘विक्की कौशल से शादी करने के बाद बेचारी का ये हाल हो गया।’
जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो 2020 में लगे लॉकडाउन का है। जब प्रधानमंत्री ने 21 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया था। दूसरा अभी हाल में कटरीना और विक्की ने जूहू के जिस सोसाइटी में घर खरीदा है, उसी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी रहते हैं। इसलिए फैन्स उनके वीडियो पर इस तरह से कमेंट करते दिखाई दिए हैं।
ऐक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अभी श्री रामराघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग कर रही हैं। इसमें कटरीना के अपोजिट विजय सेतुपति हैं। उधर, ‘टाइगर 3’ की शूटिंग भी अभी कोविड की वजह से टाल दी गई है क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स दिल्ली में शूट होने हैं।
यह भी पढ़ें: UP Chunav 2022: चाचा-भतीजे के बीच सीट बंटवारे का क्या होगा फॉर्मूला, SP छोड़ PSP ज्वॉइन करने वाले दिग्गज मांग रहे टिकट
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc