Video: शादी के बाद बीवी सुगंधा मिश्रा के पैरों में नजर आए संकेत भोसले, मां ने भी फेरा मुंह!
इससे पहले कि आप सोचें कि सच में संकेत भोसले परेशान हैं और शादी होते ही उनकी जिंदगी में मुश्किल आ गई है, तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं। दरअसल संकेत भोसले शादी होने के बाद से ही सुगंधा मिश्रा के साथ रोजाना मजेदार वीडियो (Sanket Bhosale Sugandha Mishra funny videos) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sanket Bhosale Instagram) पर शेयर कर रहे हैं, जिन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है। संकेत भोसले ने अब ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ को लेकर बड़े ही मजेदार वीडियो बनाए हैं और उन्हें फैन्स के साथ शेयर किया है।
‘मां ने उठाई बहू की प्लेट, बेटे संकेत से बोलीं- जा खुद रख दे’
एक वीडियो में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले साथ में टेबल पर खाना खा रहे हैं। तभी सासू मां वहां आती हैं और बहूरानी सुगंधा से किचन में रखने के लिए उनकी प्लेट मांगती हैं। सुगंधा मना करते हुए कहती हैं कि वह खुद रख देंगी। तभी संकेत भी मां से कहते हैं कि मम्मी, मम्मी मेरी प्लेट रख दो। इस पर मां, संकेत भोसले से कहती हैं कि तू अपनी खुद रख दे, जा।’
पढ़ें: सात फेरों से लेकर कन्यादान तक, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी की 15 अनदेखी तस्वीरें
बीवी के पैरों में नजर आए संकेत भोसले
वहीं एक अन्य वीडियो में संकेत भोसले, बीवी सुगंधा मिश्रा के पैरों में नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि शादी के बाद कुछ नहीं बदलता। वीडियो में संकेत भोसले कहते हैं, ‘यार सब लोग ऐसा क्यूं सोचते हैं कि शादी के बाद पति गुलाम बन जाता है बीवी का। ऐसा कुछ नहीं है। प्यार नाम की भी कोई चीज होती है कि नहीं?’पढ़ें: Video: शादी के अगले ही दिन सुगंधा मिश्रा ने दिखाए तेवर, संकेत से बोलीं- जाओ चाय बनाओ
यह वीडियो भी काफी मजेदार है। फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा के इन फनी वीडियोज को खूब पसंद कर रहे हैं। सुगंधा और संकेत ने हाल ही एक और फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें शादी के अगले ही दिन सुगंधा सुबह उठकर संकेत भोसले से पूछती हैं कि वह चाय पीएंगे? जब संकेत हां में जवाब देते हैं तो सुगंधा कहती हैं कि जाओ चाय बनाओ।’सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को परिवार और अपने करीबियों के बीच शादी के सात फेरे लिए थे। शादी जालंधर में हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऑक्सीजन प्लांट है?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.