Video: राखी सावंत का दावा- मेरे शरीर में यीशु का पवित्र लहू, मुझे कभी नहीं होगा कोरोना

291
Video: राखी सावंत का दावा- मेरे शरीर में यीशु का पवित्र लहू, मुझे कभी नहीं होगा कोरोना

Video: राखी सावंत का दावा- मेरे शरीर में यीशु का पवित्र लहू, मुझे कभी नहीं होगा कोरोना

‘बिग बॉस’ फेम एंटरटेनर और डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने मजेदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आए दिन राखी कुछ ऐसा जरूर करती और कहती हैं, जिस कारण वह चर्चा में रहती हैं। राखी सावंत का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो में राखी दावा कर रही हैं कि उन्‍हें या उनकी फैमिली को कभी कोरोना (Covid-19) नहीं होगा, क्‍योंकि उनके शरीर में यीशू का पवित्र लहू (Jesus’ holy blood) है। राखी के वीडियो पर तमाम कॉमेंट्स आ रहे हैं, कोई उन्‍हें क्‍यूट बता रहा है, तो कोई उन्‍हें अपना ब्‍लड डोनेट करने की सलाह दे रहा है।

‘मेरे हिस्‍से की वैक्‍सीन किसी और को दे दो’
मामला बुधवार का है। राखी सावंत मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक कॉफी शॉप के बाहर नजर आईं। इस दौरान वहां मौजूद फोटोग्राफर्स से राखी ने अपने अंदाज में लंबी बातचीत की। राखी ने कहा कि देश में कोरोना वैक्‍सीन की कमी है, इसलिए वह चाहती हैं कि उनके हिस्‍से की वैक्‍सीन किसी और जरूरतमंद को दे दी जाए। राखी ने कहा, ‘मुझे कोरोना नहीं हो सकता, मुझे कभी नहीं होगा, क्‍योंक‍ि मेरे शरीर में मेरे यीशु का पवित्र लहू है। इसलिए मुझे और मेरी फैमिली को कोरोना नहीं हो सकता है।’

निक्‍की के भाई की मौत पर जताया दुख
राखी ने इस दौरान निक्‍की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई जतिन के निधन पर भी अफसोस जताया। राखी ‘बिग बॉस 14’ में निक्‍की के साथ थीं। निक्‍की के 29 साल के भाई की कोरोना के कारण मौत हो गई है। राखी ने कहा कि वह और निक्‍की बिग बॉस के घर में अक्‍सर उनके भाई के बारे में बात करती थीं। निक्‍की अपने भाई से बहुत प्‍यार करती थी।

Kangana Ranaut पर खूब भड़कीं राखी: देश से गद्दारी-खिलाफत की बात करनेवालों के साथ ट्विटर ने सही किया

कंगना के ट्विटर सस्‍पेंड पर बोलीं- बहुत सही हुआ
इन सब के बीच राखी सावंत ने एक बार फिर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा। कंगना के ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड (Twitter Account Suspended) होने पर राखी ने कहा, ‘इस तरह की भड़काऊं बातें भी देश के साथ गद्दारी करने जैसी ही हैं। कंगना जैसे लोगों के साथ ट्विटर ने बहुत सही किया।’ राखी ने पिछले हफ्ते भी कंगना रनौत पर निशाना साधा था। राखी ने कहा था कि कंगना जी के पास तो बहुत पैसा है, करोड़ों रुपये कमाती हैं, फिर वह बाहर आकर लोगों की मदद क्‍यों नहीं करती हैं। राखी ने कहा था, ‘कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए न, प्लीज। इतने करोड़ों रुपये हैं आपके पास। ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यही कर रहे हैं।’

निक्की तंबोली के भाई के निधन पर इमोशनल हुईं राखी सावंत

यह भी पढ़ें: अपने घर पर मेडिकल ऑक्सीजन कैसे बनाएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link