Video: बेटे की याद में तड़प रहे Karan Mehra ने अकेले मनाया Kavish का बर्थडे, दिल छू लेगा ये पोस्ट
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा इस समय भले ही अपने बेटे काविश से दूर हैं, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद बेटे का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। उन्होंने अकेले ही खुद से केक काटा और बर्थडे सॉन्ग गाया। इस दौरान उनके मन में बस एक ही ख्वाहिश थी कि काश काविश उनके साथ होता! उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे को एक मैसेज भी दिया है कि कोई भी उसे दूर नहीं कर सकता है और जल्द ही वो उनके पास होंगे।
करण मेहरा (Karan Mehra) की वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) इस समय बेटे काविश (Kavish) को लेकर सेपरेट रह रही हैं। उन्होंने पिछले साल करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के गंभीर आरोप लगाए थे। निशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी वजह से करण को जेल जाना पड़ा था। वहीं, करण ने भी निशा पर धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उनके जाने के बाद एक गैर मर्द घर में 11 महीनों से रह रहा है। वो अपने बीवी-बच्चों को छोड़कर उनके घर में घुसा हुआ है। करण ने ये भी कहा था कि वो किसी भी हाल में बेवफाई साबित करके रहेंगे।
‘हार नहीं मानूंगा काविश’
इस वीडियो में Karan Mehra केक काटते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें हैप्पी बर्थडे काविश (Kavish Birthday) लिखा हुआ है। केक काटते-काटते करण अपने बेटे के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गा रहे हैं। वो कहते हैं, ‘काश मैं उसको ये खिला सकता। पिछला बर्थडे भी मिस हो गया था। ये वाला बर्थडे भी मैं उसके साथ नहीं मना रहा हूं। लेकिन डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं।’ ऐक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे लिटिल काविश। डैडी तुम्हें पागलों की तरह मिस करते हैं, लेकिन लड़ाई अभी जारी है और तुम्हें हारूंगा नहीं। थोड़ा-सा और इंतजार करो और कोई भी.. कोई भी तुम्हें मुझसे दूर नहीं रख सकता है। ढेर सारा प्यार।’
करण के पोस्ट ने छुआ सभी का दिल
काविश इस सेलिब्रेशन में मौजूद नहीं था, क्योंकि वो अपनी मां निशा के साथ रहता है। करण जिस तरह से बेटे की मौजूदगी के बिना ही उसकी खुशी का हिस्सा बने, उसने सभी का दिल छू लिया है। उनके पोस्ट पर कई जानी-मानी हस्तियों ने कॉमेंट किया है। गौतम रोडे से लेकर युविका चौधरी सहित तमाम सिलेब्स ने काविश को बर्थडे विश किया है।
करण मेहरा संग शादीशुदा होते हुए निशा रावल ने गैर मर्द को किया था KISS, खुद किया खुलासा
बेटे को याद करते हैं करण
हमारे सहयोगी ईटाइम्स से एक्सक्लूसिव बात करते हुए करण ने कहा था कि वो अपने बेटे को बहुत मिस करते हैं। उन्होंने बोला था, ‘मुझे अपने बच्चे की याद आती है। एक पिता के रूप में ये मुश्किल है जब आप बात करने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन मुझे खुद को सबसे बुरे के लिए तैयार करना है। जब भी हम मिलेंगे, मैं देखूंगा, लेकिन मेरी प्रयॉरिटी मेरे पैरेंट्स और भाई को इससे दूर रखना है। उन्हें अग्रिम जमानत मिली है। हाई कोर्ड ने इस पर स्टे लगा दिया है। इतने बड़े आरोपों के बावजूद ये जीत है।’
निशा रावल ने भी लुटाया प्यार
बेटे काविश के बर्थडे पर निशा रावल ने भी खूब प्यार लुटाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और उन्होंने बताया कि वो हर कदम पर बेटे के साथ होंगी। वो काविश से बेइंतहा प्यार करती हैं।
‘हार नहीं मानूंगा काविश’
इस वीडियो में Karan Mehra केक काटते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें हैप्पी बर्थडे काविश (Kavish Birthday) लिखा हुआ है। केक काटते-काटते करण अपने बेटे के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गा रहे हैं। वो कहते हैं, ‘काश मैं उसको ये खिला सकता। पिछला बर्थडे भी मिस हो गया था। ये वाला बर्थडे भी मैं उसके साथ नहीं मना रहा हूं। लेकिन डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं।’ ऐक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे लिटिल काविश। डैडी तुम्हें पागलों की तरह मिस करते हैं, लेकिन लड़ाई अभी जारी है और तुम्हें हारूंगा नहीं। थोड़ा-सा और इंतजार करो और कोई भी.. कोई भी तुम्हें मुझसे दूर नहीं रख सकता है। ढेर सारा प्यार।’
करण के पोस्ट ने छुआ सभी का दिल
काविश इस सेलिब्रेशन में मौजूद नहीं था, क्योंकि वो अपनी मां निशा के साथ रहता है। करण जिस तरह से बेटे की मौजूदगी के बिना ही उसकी खुशी का हिस्सा बने, उसने सभी का दिल छू लिया है। उनके पोस्ट पर कई जानी-मानी हस्तियों ने कॉमेंट किया है। गौतम रोडे से लेकर युविका चौधरी सहित तमाम सिलेब्स ने काविश को बर्थडे विश किया है।करण मेहरा संग शादीशुदा होते हुए निशा रावल ने गैर मर्द को किया था KISS, खुद किया खुलासा
बेटे को याद करते हैं करण
हमारे सहयोगी ईटाइम्स से एक्सक्लूसिव बात करते हुए करण ने कहा था कि वो अपने बेटे को बहुत मिस करते हैं। उन्होंने बोला था, ‘मुझे अपने बच्चे की याद आती है। एक पिता के रूप में ये मुश्किल है जब आप बात करने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन मुझे खुद को सबसे बुरे के लिए तैयार करना है। जब भी हम मिलेंगे, मैं देखूंगा, लेकिन मेरी प्रयॉरिटी मेरे पैरेंट्स और भाई को इससे दूर रखना है। उन्हें अग्रिम जमानत मिली है। हाई कोर्ड ने इस पर स्टे लगा दिया है। इतने बड़े आरोपों के बावजूद ये जीत है।’निशा रावल ने भी लुटाया प्यार
बेटे काविश के बर्थडे पर निशा रावल ने भी खूब प्यार लुटाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और उन्होंने बताया कि वो हर कदम पर बेटे के साथ होंगी। वो काविश से बेइंतहा प्यार करती हैं।