VIDEO: 2024 को लेकर सियासी गोलबंदी; नीतीश तेजस्वी केजरीवाल की मुलाकात, क्या साथ आएगी AAP?

5
VIDEO: 2024 को लेकर सियासी गोलबंदी; नीतीश तेजस्वी केजरीवाल की मुलाकात, क्या साथ आएगी AAP?

VIDEO: 2024 को लेकर सियासी गोलबंदी; नीतीश तेजस्वी केजरीवाल की मुलाकात, क्या साथ आएगी AAP?

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सियासी लामबंदी तेज हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार की शाम को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। खड़गे, राहुल और तेजस्वी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नीतीश कुमार ने कहा- हम ज्यादा से ज्यादा दलों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2024 के आम चुनावों को लेकर विपक्षी गोलबंदी को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बैठक में ज्यादा से ज्यादा दलों को एकसाथ लाने के लिए मंथन हुआ। बैठक के बाद जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार साबित होने वाले हैं। 

दोपहर को खड़गे के आवास पर भोज का आयोजन भी हुआ इसमें नीतीश, राहुल गांधी और तेजस्वी के अलावा जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, राजद सांसद मनोज झा, सलमान खुर्शीद और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे। खड़गे ने इस बैठक को ऐतिहासिक करार देते हुए नीतीश के सुर में सुर मिलाया। उन्होंने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसमें फैसला लिया गया है कि आने वाले दिनों में सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। 

खड़गे की मानें तो बैठक में तय किया कि आने वाले चुनाव को एकजुट होकर लड़ना है। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि निर्णायक बातचीत हुई है। सहमति के आधार पर ज्यादा दलों को साथ लाना है। नीतीश से संवाददाताओं ने पूछा कि बताएं कितने दल साथ आएंगे। इस पर बिहार सीएम ने कहा- जिस दिन सबकी बैठक होगी उस दिन आप को पता चल जाएगा। फिलहाल यह मानें कि ज्यादा लोग आएंगे। गौर करने वाली बात यह कि राहुल ने भी बैठक को ऐतिहासिक करार दिया। राहुल का कहना था कि मिलकर लड़ा जाएगा।

नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में देश में मुश्किल दौर से गुजर रहा है। शायद आजादी के बाद केंद्र में सबसे भ्रष्ट सरकार बनी है। आलम यह कि आज आम आदमी को परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। आज जरूरत है कि विपक्ष और सारा देश एकजुट होकर केंद्र की सरकार को बदले। नीतीश जी ने विपक्ष को एकजुट करने की पहल की है। नीतीश जी जिस तरह विपक्ष को जोड़ रहे हैं उसमें हम उनके साथ हैं। 

गौरतलब है कि अभी तक की विपक्षी गोलबंदी में केजरीवाल, ममता बनर्जी और KCR ने अलग रुख देखा गया है। केजरीवाल गैर कांग्रेस विपक्षी गठबंधन की हिमायत करते रहे हैं। ममता भी कांग्रेस से दूर देखी गई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केजरीवाल कांग्रेस के साथ वाले गठबंधन में शामिल होंगे। वैसे दिल्ली में कांग्रेस को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। पंजाब में भी AAP ने कांग्रेस से सत्ता छीनी है। गुजरात में भी अकेले लड़ाई लड़ी गई है। राजस्थान और एमपी के चुनावी समर में अब तक अकेले ही उतरने के संकेत मिलते रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News