Video: शक्‍त‍ि कपूर ने बॉडी हेयर पर ली अपनी ही मौज, कहा- मेरे पूरे शरीर पर इतने बाल हैं कि पूछो मत

191
Video: शक्‍त‍ि कपूर ने बॉडी हेयर पर ली अपनी ही मौज, कहा- मेरे पूरे शरीर पर इतने बाल हैं कि पूछो मत


Video: शक्‍त‍ि कपूर ने बॉडी हेयर पर ली अपनी ही मौज, कहा- मेरे पूरे शरीर पर इतने बाल हैं कि पूछो मत

70 और 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने कुछ फिल्मों में विलन का रोल किया तो कुछ में अपने फनी अंदाज और वन लाइनर्स से दर्शकों को हंसाते भी दिखे। भले ही 4 दशक से भी लंबे करियर में शक्ति कपूर ने 700 से भी ज्यादा फिल्में कीं और अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन शुरुआत में शक्ति कपूर को बहुत (Shakti Kapoor struggle with body hair) स्ट्रगल भी करना पड़ा था। यह स्ट्रगल फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि बालों को लेकर था, जिसके बारे में ऐक्टर ने अब बात की है।

शक्ति कपूर के शरीर पर बालों से परेशानी

90s में शक्ति कपूर ने कुछ ऐसे अजीब फोटोशूट भी करवाए थे, जिन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है। कई फिल्मों में उनके लुक काफी फनी रहे थे। फिल्म ‘राजा बाबू’ में शक्ति कपूर का चार्ली चैपलिन वाली मूंछों और बेबी हेयरकट वाला लुक खूब चर्चा में रहा। उस दौर के शक्ति कपूर के फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शक्ति कपूर ने बालों के साथ अपने स्ट्रगल के उसी एक्सपीरियंस को फनी अंदाज में लेटेस्ट वीडियो में शेयर किया है।

Ranbir-Alia Wedding: शक्ति कपूर ने बताई जिगरी यार ऋषि कपूर की इच्छा, कहा- चिंटू होता तो पागल हो जाता
‘जिसकी पीठ पर बाल नहीं, उसके पीछे चलो नहीं’
शक्ति कपूर ने बताया है कि किस तरह उन पर मीम बनाए जाने लगे थे। शक्ति कपूर ने अपने एक लेटेस्ट विज्ञापन का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ से अपना मशहूर डायलॉग ‘धाक्की टिकी’ बोलते नजर आ रहे हैं। फिर वह कहते हैं, ‘इंसान और उसके बालों को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए। एक समझदार शक्ति कपूर ने कहा था कि जिसकी छाती पे बाल नहीं, उससे कभी डरो नहीं। और जिसकी पीठ पर बाल नहीं, उसके पीछे चलो नहीं।’

पढ़ें: Video: शक्ति कपूर ने दिखाया होली के बाद का असली नजारा, खड़े-खड़े लुढ़के जा रहे हैं लोग

शरीर के बालों के कारण बनने लगे meme, ‘मैनेजर’ ने उड़ाया मजाक
इसके बाद शक्ति कपूर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें और उन पर बने मीम्स देखते नजर आ रहे हैं। फिर वह कहते हैं, ‘इन बालों ने मुझको meme बनाकर रख दिया।’ इसके बाद वह धोबी को डांटते नजर आते हैं और पूछते हैं, ‘सारे मोहल्ले से 9 रुपये लेता है, मुझसे 12 रुपये क्यों?’ तो वह कहता है, ‘आपके कपड़े के पीछे जो बालों के निशान होते हैं, उसे धोते-धोते पाप धुल जाता है। पर निशान नहीं धुलते’ बाद में शक्ति कपूर बताते हैं कि फिर उन्होंने अपनी पीठ के बालों से छुटकारा पाने का फैसला किया और अब वह सुकून से रह पा रहे हैं।

शक्ति कपूर के इस वीडियो पर फैंस के कमाल के रिऐक्शन आ रहे हैं और वो इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो में ऐक्टर अतुल परचुरे, शक्ति कपूर के मैनेजर के रोल में हैं और वह बोलते हैं, ‘बालों को शक्ति सर बहुत पसंद थे। इंडस्ट्री में लोगों के आते नहीं हैं और सर के जाते नहीं है।’





Source link