Video: राजस्थान में ओलावृष्टि, कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट | Weather Alert : hailstorm in Rajasthan, rain and thunderstorm alert | Patrika News h3>
Weather Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत को बूंदीबांदी हुई है और कई जगह ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
जयपुर
Published: April 13, 2022 05:25:43 pm
Weather Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत को बूंदीबांदी हुई है और कई जगह ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। उधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, फलोदी और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती है। साथ ही कुछेक जगह बारिश भी होगी। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर के बीच रहने की संभावना है।
इन दो संभागों की चेतावनी
राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जो बुधवार रात तक जारी रह सकता है। ऐसे में कुछ जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। किसानों की माने तो ओलों के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। मौसम विभाग की माने तो 14 अप्रेल को भी मौसम का मिजाज कम गर्म रहेगा। इस दौरान हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी।
जैसलमेर में बारिश के साथ गिरे ओले
जैसलमेर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। जिले में कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जानकारी के अनुसार नोख और बौड़ाना में तेज आंधी के बाद बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं गुलाबीनगर जयपुर में बादलों की आवाजाही से गर्मी का सितम कम होने लगा है। गर्मी के तेवर ढीले पड़ने से लोग हल्की महसूस कर रहे हैं। राज्य के अन्य जिलों की बात की जाए तो बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को बादलवाही के चलते अधिकतर जिलों का तापमान गिरा था और यह गिरावट 4 डिग्री तक रही थी। उधर, जोधपुर के लोहावट और कई कस्बों में तेज आंधी शुरू हो गई है।
पूर्वी राजस्थान के लिए चेतावनी नहीं
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पूर्वी राजस्थान के लिए 14 व 15 अप्रेल तक लू की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के लिए 15 अप्रेल की कोई चेतावनी नहीं है। ऐसे में माना जा सकता है कि राजस्थान को दो दिन तक लू से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन उसके बाद मौसम फिर से करवट लेगा और लू का असर शुरू हो जाएगा। लेकिन उस दौरान भी तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच ही दर्ज हो सकेगा।
इन जिलों में लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में ही लू की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। माना जा सकता है कि लू का असर राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। बाकी का इलाका गर्म रहेगा, लेकिन तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। लेकिन रात का तापमान अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्ज हो सकता है।
अगली खबर

Weather Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत को बूंदीबांदी हुई है और कई जगह ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
जयपुर
Published: April 13, 2022 05:25:43 pm
Weather Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत को बूंदीबांदी हुई है और कई जगह ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। उधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, फलोदी और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती है। साथ ही कुछेक जगह बारिश भी होगी। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर के बीच रहने की संभावना है।
इन दो संभागों की चेतावनी
राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जो बुधवार रात तक जारी रह सकता है। ऐसे में कुछ जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। किसानों की माने तो ओलों के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। मौसम विभाग की माने तो 14 अप्रेल को भी मौसम का मिजाज कम गर्म रहेगा। इस दौरान हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी।
जैसलमेर में बारिश के साथ गिरे ओले
जैसलमेर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। जिले में कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जानकारी के अनुसार नोख और बौड़ाना में तेज आंधी के बाद बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं गुलाबीनगर जयपुर में बादलों की आवाजाही से गर्मी का सितम कम होने लगा है। गर्मी के तेवर ढीले पड़ने से लोग हल्की महसूस कर रहे हैं। राज्य के अन्य जिलों की बात की जाए तो बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को बादलवाही के चलते अधिकतर जिलों का तापमान गिरा था और यह गिरावट 4 डिग्री तक रही थी। उधर, जोधपुर के लोहावट और कई कस्बों में तेज आंधी शुरू हो गई है।
पूर्वी राजस्थान के लिए चेतावनी नहीं
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पूर्वी राजस्थान के लिए 14 व 15 अप्रेल तक लू की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के लिए 15 अप्रेल की कोई चेतावनी नहीं है। ऐसे में माना जा सकता है कि राजस्थान को दो दिन तक लू से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन उसके बाद मौसम फिर से करवट लेगा और लू का असर शुरू हो जाएगा। लेकिन उस दौरान भी तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच ही दर्ज हो सकेगा।
इन जिलों में लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में ही लू की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। माना जा सकता है कि लू का असर राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। बाकी का इलाका गर्म रहेगा, लेकिन तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। लेकिन रात का तापमान अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्ज हो सकता है।
अगली खबर