Video: मिमिक्री आर्टिस्ट ने Alia Bhatt की आवाज में ऑर्डर किया पिज्जा, जो हुआ उसे देख उड़े सबके होश

197
Video: मिमिक्री आर्टिस्ट ने Alia Bhatt की आवाज में ऑर्डर किया पिज्जा, जो हुआ उसे देख उड़े सबके होश


Video: मिमिक्री आर्टिस्ट ने Alia Bhatt की आवाज में ऑर्डर किया पिज्जा, जो हुआ उसे देख उड़े सबके होश

इस लड़की को dare मिला था कि उसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आवाज निकालकर पास के आउटलेट से पिज्जा ऑर्डर करना था। और जब इस लड़की ने ऐसा किया तो फोन पर ऑर्डर लेने वाला शख्स भी हड़बड़ा गया। उसे लगा कि फोन पर सच में आलिया भट्ट हैं। फिर क्या हुआ जानते हैं? चलिए यह जानने से पहले हम आपको उस लड़की के बारे में बताते हैं, जिसने आलिया भट्ट की हूबहू आवाज निकाली।

आलिया की आवाज निकालने वालीं चांदनी

यह हैं मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी (Mimicry artist Chandani), जिन्होंने हाल ही आलिया भट्ट जैसी आवाज निकालकर फोन पर पिज्जा (Pizza order in Alia Bhatt’s voice) ऑर्डर किया। चांदनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चांदनी को आलिया जैसी आवाज निकालते देख यानी ऐक्ट्रेस की हूबहू मिमिक्री करते देख हर कोई गच्चा खा रहा है। वीडियो में मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी को एक dare मिला कि उन्हें आलिया भट्ट की मिमिक्री करते हुए पिज्जा ऑर्डर करना है। बस फिर क्या था। चांदनी ने एक पिज्जा आउटलेट पर फोन घुमा दिया। ऑर्डर लेने वाले शख्स ने नाम और ऑर्डर पूछा।

‘आलिया भट्ट नाम है, अंधेरी से बोल रही हूं’

चांदनी ने जैसे ही बताया कि वह आलिया भट्ट हैं और अंधेरी से बोल रही हैं। उन्हें अपने और रणबीर कपूर के लिए पिज्जा चाहिए तो ऑर्डर लेने वाला शख्स भी हड़बड़ा गया। वह बार-बार चांदनी से उनका नाम और एड्रेस पूछने लगा। लेकिन चांदनी ने भी उसे पूरी तरह विश्वास दिला दिया कि वह आलिया भट्ट हैं और उनके साथ रणबीर कपूर हैं, जिनके लिए पिज्जा ऑर्डर कर रही हैं। इस वायरल वीडियो पर लोग खूब रिऐक्ट कर रहे हैं। कुछ ने तो इसे आलिया भट्ट को भी टैग कर दिया है।

Ranbir-Alia Wedding Details: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 13 अप्रैल को है मेहंदी, 17 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी, गेस्‍ट लिस्‍ट, हनीमून, जानिए सब
Ranbir-Alia Wedding Guestlist: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर में चार-चांद लगाएंगे भंसाली , शाहरुख खान समेत ये सितारे
17 अप्रैल को शादी, 13 अप्रैल से रस्में शुरू

बता दें कि आलिया इस वक्त रणबीर कपूर संग शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों 17 अप्रैल को RK Bungalow में शादी करेंगे। शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, जिनमें पहले दिन मेहंदी की रस्म होगी। हालांकि इस बारे में अभी कपूर या भट्ट परिवार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन सोर्सेज की मानें तो शादी की तैयारियां गुपचुप चल रही हैं और वेडिंग वेन्यू पर भी तेजी से काम चल रहा है।

Mimicry artist pizza order in alia bhatt voice

मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया भट्ट की आवाज में ऑर्डर किया पिज्जा



Source link