Video: मिचेल मार्श के शतक मारते ही खुशी से पगलाए पिता और भाई, पब में ला दिया तूफान

5
Video: मिचेल मार्श के शतक मारते ही खुशी से पगलाए पिता और भाई, पब में ला दिया तूफान


Video: मिचेल मार्श के शतक मारते ही खुशी से पगलाए पिता और भाई, पब में ला दिया तूफान

नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट में उठे विवाद के बाद एशेज सीरीज के तीसरे हेडिंग्ले टेस्ट में उतरी इंग्लिश टीम तेज गेंदबाज मार्क वुड के रूप में अतिरिक्त ऊर्जा के साथ उतरी। अपनी रफ्तार के लिए मशहूर मार्क वुड ने पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया और उनकी स्थिति बुरी कर दी। लेकिन मिचेल मार्श ने एक छोर संभाल कर शतक ठोककर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 263 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकादश में शामिल किए गए मार्श जब क्रीज पर आए तब टीम का स्कोर 85/4 था।ये चारों विकेट पहले ही सेशन में गिर गए थे। दूसरे सेशन में नजारा बिल्कुल बदल गया। मार्श ने काउंटर अटैक किया और ऑस्ट्रेलिया ने 6.9 के रन रेट से 149 रन जोड़ डाले। इसमें मार्श का योगदान 113 रन का रहा, जिन्होंने 103.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्हें ट्रेविस हेड का साथ मिला जो अमूमन तेजी से रन बनाते हैं, लेकिन यहां उन्होंने मार्श का साथ देने के लिए अपने अप्रोच में बदलाव करते हुए महज 59.2 के स्ट्राइक रेट से 29 रन ही बनाए।

उन्होंने जैसे ही तूफानी अंदाज में शतक पूरा किया बाली के एक पब में टीवी पर मैच देख रहे उनके पिता ज्योफ्री रॉबर्ट मार्श और शॉन मार्श खुशी से उछल पड़े। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वे किसी पब में थे। इस जश्न के लिए पहले से कैमरे को तैयार रखा गया। जब मिचेल ने 100वां रन पूरा किया तो पूरे पब में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बता दें कि मिचेल मार्श के पिता ज्योफ्री रॉबर्ट मार्श और भाई शॉन मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के बड़े क्रिकेटरों में शामिल रहे।

टी-ब्रेक के बाद की वापसी
क्रिस वोक्स की गेंद पर मार्श के स्लिप में कैच आउट होते ही 240/5 के स्कोर पर टी-ब्रेक घोषित कर दिया गया। वापसी पर इंग्लैंड ने कुछ ओवर्स में ही तीन विकेट निकालकर मैच में जोरदार वापसी की। इंग्लैंड ने 13 रन के एवज में चार विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 253/8 कर दिया था। तीसरे सेशन की शुरुआत में वोक्स ने जमे हुए बल्लेबाज हेड (39) को चलता किया और फिर वुड ने अपनी गति से मिचेल स्टार्क (2) और पैट कमिंस (0) को एक ही ओवर में चलता कर माहौल बदल दिया।

ब्रॉड के आसान शिकार
पांच टेस्ट की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर ने स्टुअर्ट ब्रॉड की मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने उन्हें दूसरी स्लिप में जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करा इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिला दी।

वुड की स्पीड ने दहलाया
मैच फिटनेस से जुड़ी चिंताओं के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे वुड ने अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही 152 किमी/घंटे की रफ्तार को पार किया। उन्होंने शुरुआती तीन ओवर्स मेडन फेंके और पहला रन 23वीं गेंद पर दिया। वुड ने तेज और स्विंग होती फुल लेंथ गेंद पर ओपनर उस्मान ख्वाजा (13) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।

खूब टपकाए कैच
इंग्लैंड ने यदि कुछ आसान कैच लपक लिए होते तो शायद ऑस्ट्रेलिया की टीम को वे और भी सस्ते में समेट लेते। जो रूट ने मिचेल मार्श का कैच टपकाया तो वहीं विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ (22 रन) का और फिर ट्रेविस हेड को जीवनदान दिया।
The Ashes: मिचेल मार्श का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 23 रन बनाने में खोये 6 विकेट, इंग्लैंड को भी लगे बड़े झटकेThe Ashes: मिचेल मार्श को चार साल बाद मिला टेस्ट खेलने का मौका, एशेज में ठोका तूफानी शतकThe Ashes: जेम्स एंडरसन बाहर, 16 महीने वाले खेलेंगे वोक्स, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन



Source link