Video: बेबी रणबीर कपूर, सोनम, टाइगर श्रॉफ अपने-अपने पापा के साथ आए थे नजर, देश के लिए साथ उठाई थी आवाज h3>
अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ फिल्म ‘थार’ में नजर आनेवाले हैं। फिल्म ‘थार’ में काम करने को लेकर बाप-बेटे की यह जोड़ी इन दिनों खूब चर्चा में है। हालांकि, यहां हम आपको लेकर चल रहे हैं 90 के दशक में जहां आज के कई टॉप स्टार किड्स काफी पहले अपने पापा के साथ पर्दे पर नजर आ चुके हैं। रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर जैसे स्टार्स अपने-अपने पिता के साथ बचपन में पर्दे पर नजर आ चुके हैं। आइए, उस पुराने दौर को याद करें जब देशवासियों में एकता की भावना जगाने के लिए बॉलिवुड के कई टॉप सितारे अपने-अपने बच्चों के साथ कैमरे के सामने उतर आए थे।
डेब्यू फिल्म से कई साल साथ दिखे थे रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर
रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर जैसे सितारे अपनी-अपनी डेब्यू फिल्म से कई साल पहले कैमरे के सामने नजर आ चुके हैं। जहां आज कई बॉलिवुड स्टार्स अपने-अपने नन्हें बच्चों को लाइमलाइट से दूर, कैमरे से दूर रखने की हर कोशिश में जुटे नजर आते हैं वहीं उस वक्त अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर जैसे स्टार्स अपने बच्चों को साथ लेकर कैमरे के सामने हाजिर हुए। लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना जगाने के लिए अपने बच्चों के साथ कई सितारे दूरदर्शन के इस शानदार देशभक्ति गाने ‘सारा भारत ये कहे प्यार की गंगा बहे’ में नजर आए।
‘प्यार की गंगा बहे, सारा भारत ये कहे’
इस गाने ने हर भारतवासी के दिलों को खूब छुआ
दूरदर्शन के इस गाने ने हर भारतवासी के दिलों को खूब छुआ, जिसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, आमिर खान, गोविन्दा, सलमान खान, ऋषि कपूर, नसीरुद्दीन शाह, चिरंजीवी, रजनीकांत, ममूटी, सचिन पिलगांवकर जैसे तमाम सितारे एकसाथ नजर आए थे। इस गीत का मकसद लोगों में जाति-पाति, अमीरी-गरीबी जैसी दूरियों को खत्म कर सबके मन में हिन्दुस्तानी होने का भाव पैदा करना था, जो लोगों को काफी पसंद आया था।
पापा जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ
जैकी श्रॉफ की गोद में दिखे टाइगर श्रॉफ
इस गाने की शुरुआत में सबसे पहले जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं, जो महज कुछ महीने के दिख रहे हैं और अपने पिता की गोद से चिपके हुए दिख रहे हैं। उसी तरह अनिल कपूर की गोद में सोनम कपूर हैं, जिसे शायद पता भी नहीं होगा कि क्या चल रहा है। वहीं ऋषि कपूर अपने लाडले रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं।
सोनम कपूर अपने पापा अनिल कपूर के साथ
कई सिंगर्स ने दी अपनी आवाज
‘प्यार की गंगा बहे’ गाने को गाने को मोहम्मद अजीज, उदित नारायण, मनहर उदास और जॉली मुखर्जी ने गाया है।
रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर जैसे सितारे अपनी-अपनी डेब्यू फिल्म से कई साल पहले कैमरे के सामने नजर आ चुके हैं। जहां आज कई बॉलिवुड स्टार्स अपने-अपने नन्हें बच्चों को लाइमलाइट से दूर, कैमरे से दूर रखने की हर कोशिश में जुटे नजर आते हैं वहीं उस वक्त अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर जैसे स्टार्स अपने बच्चों को साथ लेकर कैमरे के सामने हाजिर हुए। लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना जगाने के लिए अपने बच्चों के साथ कई सितारे दूरदर्शन के इस शानदार देशभक्ति गाने ‘सारा भारत ये कहे प्यार की गंगा बहे’ में नजर आए।
‘प्यार की गंगा बहे, सारा भारत ये कहे’
इस गाने ने हर भारतवासी के दिलों को खूब छुआ
दूरदर्शन के इस गाने ने हर भारतवासी के दिलों को खूब छुआ, जिसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, आमिर खान, गोविन्दा, सलमान खान, ऋषि कपूर, नसीरुद्दीन शाह, चिरंजीवी, रजनीकांत, ममूटी, सचिन पिलगांवकर जैसे तमाम सितारे एकसाथ नजर आए थे। इस गीत का मकसद लोगों में जाति-पाति, अमीरी-गरीबी जैसी दूरियों को खत्म कर सबके मन में हिन्दुस्तानी होने का भाव पैदा करना था, जो लोगों को काफी पसंद आया था।
पापा जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ
जैकी श्रॉफ की गोद में दिखे टाइगर श्रॉफ
इस गाने की शुरुआत में सबसे पहले जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं, जो महज कुछ महीने के दिख रहे हैं और अपने पिता की गोद से चिपके हुए दिख रहे हैं। उसी तरह अनिल कपूर की गोद में सोनम कपूर हैं, जिसे शायद पता भी नहीं होगा कि क्या चल रहा है। वहीं ऋषि कपूर अपने लाडले रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं।
सोनम कपूर अपने पापा अनिल कपूर के साथ
कई सिंगर्स ने दी अपनी आवाज
‘प्यार की गंगा बहे’ गाने को गाने को मोहम्मद अजीज, उदित नारायण, मनहर उदास और जॉली मुखर्जी ने गाया है।