नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आम लोगों की तरह बॉलीवुड सितारे भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के शौकीन हैं. दिवाली के मौके पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है. यूं तो वह कई तरह के वीडियो पोस्ट करते रहे हैं, पर ये वीडियो कुछ खास है. इस वीडियो में रितेश, अपने बेटों रिहान और राहिल के साथ नजर आ रहे हैं. तीनों ने एक जैसी ड्रेस पहनी हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ड्रेसेज उन्होंने मां की साड़ी से बनवाये थे.
वीडियो हुआ वायरल
रितेश देशमुख का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रितेश लोगों को दिवाली विश करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उनकी पत्नी जेनेलिया ने शूट किया है.
वीडियो में पहले रितेश की मां एक साड़ी लहराते हुए दिखाती हैं. अगले ही सीन में रितेश अपने बेटों के साथ उसी साड़ी का कुर्ता पहने नजर आते हैं.
रितेश देशमुख ने वीडियो पोस्ट में लिखा है, ‘मां की पुरानी साड़ी, बच्चों के लिए दिवाली के नए कपड़े. हैप्पी दिवाली…’ आप भी देखें ये वीडियो-
माँ की पुरानी साड़ी, बच्चों के लिए दिवाली के नए कपड़े। Happy Diwali …. shot by Baiko @geneliad – Song credit @sujoy_g #Recycle pic.twitter.com/hfSvLBXdjG
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 14, 2020
ये भी पढ़ेंः PICS: ये सितारे अपने घरों को छोड़ते समय हो गए थे काफी Emotional
मां से है बेहद लगाव
रितेश के इस वीडियो को आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी बेहद पसंद कर रहे हैं. उर्मिला मातोंडकर, अमृता खानविलकर जैसे सितारों ने उनके इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. बता दें कि रितेश अपनी मां के काफी करीब हैं. वह अकसर उनसे जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं.