Video: कश्मीरा शाह से लड़ाई पर राखी सावंत ने उर्फी को दी नसीहत- अभी नई-नई इंडस्ट्री में आई हो, पंगे ना लो h3>
उर्फी जावेद (Urfi Javed)इन दिनों इंडस्ट्री के कई सिलेब्रिटीज़ के साथ तीखी बहस को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उर्फी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह मीडिया के सामने गार्ड पर खूब भड़की दिख रही थीं। उर्फी इतनी गुस्से में थीं कि बाद में पैपराजियों के सामने फोटो क्लिक करवाने से भी इनकार कर दिया था। इसके बाद सुजैन खान (Sussanne Khan) की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने भी उर्फी को उनके कपड़ों को लेकर कुछ ज्ञान दिया जिसके बाद वह भड़कती नजर आईं। हाल ही में उर्फी के लिए कश्मीर शाह ने भी कुछ कॉमेंट किया जिसके बाद वह कैमरे के सामने ही भड़क गईं। अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। राखी, जो हमेशा उर्फी की साइड लेकर बातें करती हुई नजर आया करती थीं, उन्होंने ही अब उनसे उनके गुस्से को देखने के बाद नसीहत दे डाली है।
राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया है जिसमें वह पूछ रही हैं, ‘तुम इतना क्यों गुस्सा हो रही हो उर्फी। देखा मैंने, तुमने जो लैंग्वेज यूज की मुझे सचमुच नहीं पसंद आया…मीडिया तुम्हें आगे बढ़ा रही है, मीडिया एक ऐसी चीज है वो आगे बढ़ाती भी है, चेयर पर बिठाती भी है और गिरा भी देती है। मीडिया के साथ हमेशा अच्छा रहो, बॉलिवुड के साथ अच्छा रहो, पब्लिक के साथ अच्छा रहो, सबके साथ अच्छआ रहो। तुम अभी-अभी इंडस्ट्री में आई हो, हमें किसी से पंगे नहीं लेने हैं, हमें सबसे दोस्ती करके आगे बढ़ना है।’
राखी ने आगे कश्मीर शाह और उर्फी के बीच हुए कॉमेंट्स की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘कश्मीरा एक बहुत अच्छी डायरेक्टर है, बहुत अच्छी ऐक्टर है, बहुत अच्छी इंसान है और मैं दोनों को सपोर्ट करती हूं। उर्फी भी मेरी दोस्त है और कैश तो कैश है।’
दरअसल फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने कहा था ”ये बात कहने के लिए सॉरी लेकिन इस लड़की को भद्दी ड्रेस पहनने के लिए फटकार लगाने की जरूरत है। लोग उनका मजाक बना रहे हैं और उन्हें लगता है कि उनके कपड़े पहनने का तरीका लोगों को पसंद आ रहा है। काश उसे कोई ये बात बताता।’
इस पर उर्फी ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘फराह खान अली मैम, टेस्टफुल ड्रेसिंग से आपका क्या मतलब है? प्लीज आप मुझे इसके बारे में समझाएं। और मैं ये भी जानती हूं कि लोगों को मेरे कपड़े पहनने का तरीका पसंद नहीं है। मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं। लेकिन मुझे किसी की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप वह पहनती हैं, जिस पर डिजाइनर का टैग लगा होता है। तो क्या ये टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार स्टार हैं और फिल्में प्रड्यूसर कर रहे हैं। वहां महिलाएं आइटम नंबर्स के लिए छोटे-छोटे कपड़े पहनती हैं। तो क्या ये बहुत टेस्टफुल है? महिला के शरीर को आइटम नंबर्स में सेक्शुअलाइज करना सही है? चैरिटी घर से ही शुरू होती है। माफ करो, लेकिन ये जो कुछ भी आपकी तरफ से हुआ, वह अनावश्यक था। स्टार किड्स जो कुछ भी पहनना चाहते हैं, वह टेस्टफुल होता है।’
इस बहस में कश्मीरा शाह भी कूदीं और ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा, ‘ये लोग केवल इंस्टाग्राम पर मशहूर हैं और कहीं नहीं। मैं करियर बना रही हूं, फिल्में बनाने में व्यस्त हूं, जो देश-दुनिया में कुछ बदलाव लेकर आएंगी। लोग यहां सिर्फ स्पॉट होकर अपना करियर बना रहे हैं। ऐसे लोग करियर माइंडेड लोगों की मेरी लिस्ट में नहीं आते हैं। मैं खुद नहीं जानती कि यह लोग हैं कौन जो कपड़े काटने में बिजी हैं और फिर उन्हें पहनकर बाहर आते हैं।’
उर्फी जावेद ने कश्मीरा को जवाब देते हुए कहा, ‘उन्होंने जो स्टेटमेंट्स बोले हैं, उसमें कोई वैलिड प्वॉइंट तो बोलो. उन्होंने कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर मशहूर हूं, रियल लाइफ में नहीं, लेकिन मेरा कहना कि आप तो दोनों ही फील्ड में मशहूर नहीं हो।’
अगला लेख‘The Kapil Sharma Show’ में नहीं दिखेगी भूरी? शो छोड़ने पर Sumona Chakravarti का बड़ा बयान
राखी ने आगे कश्मीर शाह और उर्फी के बीच हुए कॉमेंट्स की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘कश्मीरा एक बहुत अच्छी डायरेक्टर है, बहुत अच्छी ऐक्टर है, बहुत अच्छी इंसान है और मैं दोनों को सपोर्ट करती हूं। उर्फी भी मेरी दोस्त है और कैश तो कैश है।’
दरअसल फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने कहा था ”ये बात कहने के लिए सॉरी लेकिन इस लड़की को भद्दी ड्रेस पहनने के लिए फटकार लगाने की जरूरत है। लोग उनका मजाक बना रहे हैं और उन्हें लगता है कि उनके कपड़े पहनने का तरीका लोगों को पसंद आ रहा है। काश उसे कोई ये बात बताता।’
इस पर उर्फी ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘फराह खान अली मैम, टेस्टफुल ड्रेसिंग से आपका क्या मतलब है? प्लीज आप मुझे इसके बारे में समझाएं। और मैं ये भी जानती हूं कि लोगों को मेरे कपड़े पहनने का तरीका पसंद नहीं है। मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं। लेकिन मुझे किसी की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप वह पहनती हैं, जिस पर डिजाइनर का टैग लगा होता है। तो क्या ये टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार स्टार हैं और फिल्में प्रड्यूसर कर रहे हैं। वहां महिलाएं आइटम नंबर्स के लिए छोटे-छोटे कपड़े पहनती हैं। तो क्या ये बहुत टेस्टफुल है? महिला के शरीर को आइटम नंबर्स में सेक्शुअलाइज करना सही है? चैरिटी घर से ही शुरू होती है। माफ करो, लेकिन ये जो कुछ भी आपकी तरफ से हुआ, वह अनावश्यक था। स्टार किड्स जो कुछ भी पहनना चाहते हैं, वह टेस्टफुल होता है।’
इस बहस में कश्मीरा शाह भी कूदीं और ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा, ‘ये लोग केवल इंस्टाग्राम पर मशहूर हैं और कहीं नहीं। मैं करियर बना रही हूं, फिल्में बनाने में व्यस्त हूं, जो देश-दुनिया में कुछ बदलाव लेकर आएंगी। लोग यहां सिर्फ स्पॉट होकर अपना करियर बना रहे हैं। ऐसे लोग करियर माइंडेड लोगों की मेरी लिस्ट में नहीं आते हैं। मैं खुद नहीं जानती कि यह लोग हैं कौन जो कपड़े काटने में बिजी हैं और फिर उन्हें पहनकर बाहर आते हैं।’
उर्फी जावेद ने कश्मीरा को जवाब देते हुए कहा, ‘उन्होंने जो स्टेटमेंट्स बोले हैं, उसमें कोई वैलिड प्वॉइंट तो बोलो. उन्होंने कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर मशहूर हूं, रियल लाइफ में नहीं, लेकिन मेरा कहना कि आप तो दोनों ही फील्ड में मशहूर नहीं हो।’