Video: कपिल ने पूछा- हर ऐक्ट्रेस संग कैसे बन जाती है जोड़ी? कार्तिक ने ये जवाब देकर बंद कर दी बोलती!

156
Video: कपिल ने पूछा- हर ऐक्ट्रेस संग कैसे बन जाती है जोड़ी? कार्तिक ने ये जवाब देकर बंद कर दी बोलती!


Video: कपिल ने पूछा- हर ऐक्ट्रेस संग कैसे बन जाती है जोड़ी? कार्तिक ने ये जवाब देकर बंद कर दी बोलती!

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपकमिंग मूवी ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) को जोरशोर से प्रमोट कर रहे हैं। वो कमीडियन कपिल शर्मा (Kapil sharma) के फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में जल्द ही नजर आएंगे। इस शो के आने वाले एपिसोड का मजेदार प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।ने कपिल जहां कियारा संग फ्लर्ट तो कार्तिक की टांग खींचते नजर आएंगे। हालांकि, कार्तिक ने एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि कपिल की बोलती बंद हो गई!

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक-दूसरे का हाथ थामे ‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल ट्रैक के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के स्टेज पर एंट्री करते हैं। वहीं, राजपाल यादव की एंट्री मजेदार होती है। कपिल शर्मा हर बार की तरह इस बार भी कियारा आडवाणी संग फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं। वहीं, वो कार्तिक की भी खूब टांग खिंचाई करते हैं। वो कहते हैं, ‘कार्तिक का आप टैलेंट देखो, ये जिस भी ऐक्ट्रेस के साथ आते हैं, ऐसा लगता है कि उसी के साथ जोड़ी बन गई है। कार्तिक ये कौन-सा सॉफ्टवेयर डाला है तुमने अपने अंदर?’

कार्तिक देते हैं कपिल को मजेदार जवाब


इस पर कार्तिक आर्यन भी मजेदार रिप्लाई करते हैं और कहते हैं, ‘मेरा भी आपके ही जैसा है… जैसे आप भी हर हिरोइन के साथ शनिवार-इतवार को सेम लाइन बोलते हो, सेम कॉम्प्लिमेंट्स देते हो, मैं भी वैसे ही करता हूं।’ ये सुनकर कपिल का मुंह बन जाता है।

कपिल ने उड़ाई सुमोना की खिल्ली
इसके बाद दर्शकों को हंसाने के लिए सेट पर सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर भी एंट्री लेते हैं। सुमोना जहां ‘भूल भुलैया’ वाली विद्या बालन के गेटअप में हैं तो चंदू अक्षय कुमार वाले लुक में हैं। सुमोना को देखकर कपिल खूब मजाक करते हैं। वो कहते हैं, ‘क्या बनी हुई है ये तू? इनका शो में इनपुट कुछ नहीं है, आउटफिट देखो इनके, हर एपिसोड में अलग।’ ये सुनकर कार्तिक-कियारा की हंसी छूट जाती है।

PHOTOS: Kapil Sharma ने Archana Puran Singh को कहा ‘लेडी लाफिंग बुद्धा’, ऐक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त रिप्लाई
अनीस बज्मी संग कपिल का फन बैंटर
कपिल शर्मा तो फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी को भी नहीं छोड़ते। बोलते हैं, ‘अनीस भाई सिर्फ कमाल के डायरेक्टर ही नहीं हैं, ये पारखी बहुत बड़े हैं। मुझे सबसे पहले फिल्म में काम देने वाले वाले यही थे।’ फिर अनीस कहते हैं, ‘कपिल भाई, वो जो रोल था, पहले शॉट में समझ आ गया था कि नहीं ये इंसान जो है…।’ अनीस अपनी बात पूरी करते, इससे पहले कपिल बोल पड़े, ‘ये नहीं टिकेगा फिल्मों में।’ ये बात सुनकर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पाता है। इस हंसी से भरे एपिसोड को आप शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर देख सकते हैं।

20 मई को रिलीज होगी मूवी

‘भूल भुलैया 2’ की बात करें तो इसमें कियारा और कार्तिक के अलावा राजपाल यादव, तब्बू सहित तमाम कलाकार हैं। फिल्म 20 मई को थियेटर्स में रिलीज हो रही है। इसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। पहले वाली अक्षय और विद्या की मूवी को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था।





Source link