VIDEO: अरे बाप रे… शमी का 5 विकेट हॉल किन-किन खिलाड़ियों को है याद? सूर्या का रिएक्शन हुआ वायरल

4
VIDEO: अरे बाप रे… शमी का 5 विकेट हॉल किन-किन खिलाड़ियों को है याद? सूर्या का रिएक्शन हुआ वायरल


VIDEO: अरे बाप रे… शमी का 5 विकेट हॉल किन-किन खिलाड़ियों को है याद? सूर्या का रिएक्शन हुआ वायरल

ऐप पर पढ़ें

भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहलन वनडे में 5 विकेट से जीत हासिल की। मोहाली में टॉस गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी 276 रन रन पर सिमट गई। भारत ने ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यदाव के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 48.4 ओवर में आसानी से टारगेट चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट का शिकार किया। शमी को प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

शमी के पांच विकेट हॉल पर चार भारतीय खिलाड़ियों और टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे बीसीसीआई ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। म्हाम्ब्रे, सूर्यकुमार, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और शुभमन गिल से पूछा गया कि शमी ने जिन पांच खिलाड़ियों को आउट किया, उनके नाम क्या हैं? पांच सदस्यों ने कुछ देर सोचने के बाद अपने-अपने अंदाज में इसका जवाब देने की कोशिश की। वहीं, सूर्या का रिएक्शन वायरल हो गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि म्हाम्ब्रे ने कहा कि शमी के पांच विकेट लेकर यह सवाल जबर्दस्त है। इसके बाद, सूर्यकुमार बोले ‘अरे बार रे’, शमी भाई ने जब चार विकेट लिए तो मैं डीप मिडविकेट में फील्डिंग कर रहा था। मैंने उनसे कहा कि आप अगली गेंद पर पांचवां विकेट लोगे। मैं उनके लिए खुश हूं। सिराज और अश्विन कुछ देर तक सोचते रहे, जिसके बाद दोनों ने खिलाड़ियों का नाम बताने का प्रयास किया।

इन पांच के अलावा शमी से भी उनके द्वारा आउट किए गए खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया। शमी ने जवाब में कहा, ”मैंने आउट किया है तो मुझे तो पता ही होगा। मैंने मार्श, स्मिथ, स्टोइनिस, शॉर्ट और एबॉट को आउट किया।” शमी से जब सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है कि साथी खिलाड़ियों को सभी के नाम पता होंगे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि सच बोलूं तो मुझे लगता है कि शायद नहीं बता पाएंगे।

IND vs AUS: ‘उसके लिए मैं दोषी नहीं’, प्लेइंग इलेवन को लेकर मोहम्मद शमी ने ये क्या कह दिया

शमी ने पहले वनडे में पांच विकेट लेकर बड़ा कारनामा अंजाम दिया। 16 साल बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने घरेलू सरजमीं पर पांच विकेट लिए हैं।  शमी से पहले यह कमाल साल 2007 में जहीर खान ने किया था। शमी भारतीय धरती पर वनडे में पांच विकेट लेने वाले आठवें इंडियन फास्ट बॉलर हैं। उनसे पहले ऐसा मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ, एस श्रीसंत, आरपी सिंह, सौरव गांगुली, जहीर खान और अजीत अगारकर ने किया।



Source link