VIDEO: अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap ने दिए SEX Tips, NUDES भेजने, बॉयफ्रेंड संग लिव-इन पर भी तोड़ी चुप्पी

1493
VIDEO: अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap ने दिए SEX Tips, NUDES भेजने, बॉयफ्रेंड संग लिव-इन पर भी तोड़ी चुप्पी


VIDEO: अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap ने दिए SEX Tips, NUDES भेजने, बॉयफ्रेंड संग लिव-इन पर भी तोड़ी चुप्पी

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) पिता की तरह इंडस्ट्री का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं। यूट्यूब पर आलिया कश्यप अक्सर अपनी पर्सनल जिंदगी के किस्सों को लेकर हाजिर होती हैं। इस बार यूट्यूब के फैशन, लाइफस्टाइल और महिलाओं संबंधित विषय को लेकर हाजिर हुईं। आलिया कश्यप ने लेटेस्ट वीडियो में गर्ल्स टॉपिक्स पर बात की। उन्होंने पीरियड्स (PERIODS), सेक्स (Sex), बिकिनी वैक्स (Bikini Wax), न्यूडिटी (NUDES) से लेकर ढेर सारे टॉपिक्स पर फैंस के सवालों के जवाब दिये। अक्सर लोग ऐसे विषय पर छिप छिप कर बातें करते हैं लेकिन अनुराग कश्यप की बेटी ने खुलकर इन विषयों पर बात की और लोगों के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

बिकिनी वैक्स पर आलिया कश्यप
एक फैन ने पूछा, आपने कभी प्राइवेट पार्ट पर वैक्स या बिकिनी वैक्स करवाई है। इस पर आलिया कश्यप कहती हैं कि हां मैं ये सब करवाती हूं। जब मैं 15-16 साल की थीं तो मुझे मेरी मां ने इसे करने के बारे में बताया और मैंने तबसे हाइजेन के चलते प्राइवेट पार्ट की वैक्स करवाना शुरू किया। लेकिन ये बेहद दर्दनाक होता है। फिर मैं जब बड़ी हुई तो मैंने कई बार लेजर के जरिए भी हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करवाया लेकिन ये बहुत एक्सपेंसिव होता है। इसीलिए बार बार ये नहीं करवाया जा सकता है। मैं प्राइवेट पार्ट के लिए शेव करती हूं और कई बार बिकिनी वैक्स का सहारा लेती हूं।

बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर के साथ लिव-इन के सवाल पर आलिया कश्यप
अगले जवाब में आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर संग लिव इन में रहने को लेकर कहती हैं कि वह शेन के साथ लंबे समय से साथ रहते हैं। जब वह लॉस एंजिलेंस में रहती हैं तो शेन उन्हीं के अपार्टमेंट में आकर रहते हैं और जब वह इंडिया आती हैं तो वह उन्हीं के साथ रूम शेयर करते हैं। हम खुद ही अपना रेंट भी पे करते हैं।

पहली बार सेक्स करने के टिप्स
इस सवाल पर आलिया कश्यप कहती हैं, मेरे पास पहली बार सेक्स करने को लेकर कोई टिप्स तो नहीं है लेकिन ये फैसला आप तभी लें जब आप 100 प्रतिशत श्योर हो। मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है। जब आप फील करते हैं एकदम रेडी हैं तो आप इस मामले में आगे बढ़ सकते हैं लेकिन आप ध्यान रखें कि आप सामने वाले इंसान के साथ कंफर्टेबल हो।

पीरियड्स प्रॉबल्म के बारे में आलिया कश्यप ने कही ये बात
पीरियड्स में आने वाली औरतों की दिकक्तों पर आलिया ने कहा कि अभी तक उन्होंने मेंस्ट्रअल कप यूज नहीं किया है लेकिन वह इसे ट्राई करना चाहती हैं। फिलहाल मैं पीरिड्स में पैड्स नैपकिन ही इस्तेमाल करती हैं।

औरतें और सेक्स
एक यूजर ने आलिया कश्यप से पूछा कि अगर लड़कियां सेक्स एन्जॉय नहीं कर पाती तो वह अपने पार्टनर को कैसे कहें? इस पर आलिया कश्यप ने कहा कि लड़का हो या लड़की दोनों के सेक्स एन्जॉय करना जरूरी है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं और आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप प्यार और आराम से पार्टनर से इस बारे में बात करें और उन्हें समझाएं। एक दूसरी की सेक्स लाइफ को पार्टनर को समझनी चाहिए और शेयर भी करनी चाहिए।

न्यूड तस्वीरें भेजने पर
आलिया ने न्यड्स तस्वीरें भेजने को लेकर कि वह अंतरंग तस्वीरें भेजने से घबरा जाती हैं। वह आए दिन खबरें पढ़ती हैं कि किसी ने न्यूड तस्वीरें लीक कर दी। इसी कारण वह इन सबसे बचती हैं।



Source link