Video: अनुपम खेर को बरसों से जाने नहीं दिया गया कश्मीर! अब बोले- मैं मां को भी लेकर जाऊंगा

185
Video: अनुपम खेर को बरसों से जाने नहीं दिया गया कश्मीर! अब बोले- मैं मां को भी लेकर जाऊंगा


Video: अनुपम खेर को बरसों से जाने नहीं दिया गया कश्मीर! अब बोले- मैं मां को भी लेकर जाऊंगा

अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर अभी भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है और इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri pandits) के साथ 90 के दशक में कश्मीर (kashmir) में हुई बर्बरता को जिस तरह से दिखाया गया है, उसे देखकर और महसूस कर सभी की आंखें नम हो गईं। यही वजह रही कि फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ी और 15-20 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनस किया। अनुपम खेर खुद कश्मीरी पंडित हैं। उनकी फैमिली भी उस नरसंहार का दर्द झेल चुकी है। कई ऐसे मौके आए हैं, जब उन्होंने भी अपना दर्द बयां किया है। हाल ही में उन्होंने अपने दिल की बात कहते हुए कहा कि उन्हें बरसों से कश्मीर जाने नहीं दिया गया है, लेकिन वो वहां जाएंगे और अपनी मां को भी लेकर जाएंगे।

इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वो कह रहे हैं, ‘मुझे याद है, जब मैं पहले पहले कश्मीर जाता था तो मेरी इतनी तबीयत खराब होती थी। अब तो बहुत सालों से मुझे वहां आने नहीं दिया, लेकिन अब जाऊंगा और मां को लेकर जाऊंगा। मां बार-बार बोलती रहती थी… कि हम जा सकते हैं? तो जाएंगे। चलिए भविष्य को लेकर बात करते हैं। पॉजिटिविटी को लेकर बात करते हैं। शायद मेरी जेनरेशन या आज की जेनरेशन को ये बदलाव नजर नहीं आएगा, लेकिन आपकी आने वाली जेनरेशन को, उनकी आने वाली जेनरेशन को आज से 50 साल बाद पूरा कश्मीर, कश्मीरी हिंदुओं से जमा होगा और ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।’

‘कभी-कभी ट्रैजेडी जरूरी होती है’
ऐक्टर ने आगे कहा, ‘और ऐसा होगा। मैं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा हूं, जिसके पूरे महीने की तनख्वाह तब 90 रुपये थी। पढ़ाई में 38 पर्सेंट से ज्यादा किसी ने मार्क्स ही नहीं लिए थे। किसी भी एग्जाम में। जो खेल-कूद में बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। एक दिन मुझे दौड़ता हुआ देखकर मेरा पीटी टीचर बोला, तू रुक जा। तू अकेला भी दौड़ेगा तब भी सेकेंड आएगा, लेकिन आज मेरे पिताजी का नाथ पुष्करनाथ है। पुष्करनाथ जी का नाम मैंने दुनिया में मशहूर कर दिया। अब मैं अपनी क्लास में फर्स्ट आता। 99 पर्सेंट लेकर आता, तब भी पुष्करनाथ जी नाम इतना ज्यादा मशहूर होता! कभी कभी ट्रैजेडी जरूरी होती है आगे बढ़ने के लिए। हम नहीं चाहते कि ऐसा होता, नहीं होना चाहिए। कहने का मतलब है कि उम्मीद पर दुनिया जीती है। पॉजिटिविटी पर दुनिया जीती है। ऐसा वक्त आएगा। शायद हमारी फोटो लगी होती तब, लेकिन पोता बोलेगा कि मेरे दादाजी ने, नानाजी ने बहुत मेहनत की है, मुझे कश्मीर तक लाने के लिए।’

अनुपम खेर का दिल छू लेने वाला कैप्शन
वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, ‘अब जाऊंगा जरूर मैं कश्मीर। और मां को लेके जाऊंगा। मां बार-बार बोलती है – वेनए ह्यकाव गसीथ कशीर? (क्या अब हम कश्मीर जा सकते हैं?’

अनुपम खेर ने अपने पिता के साथ शेयर की आखिरी तस्वीर, बताया- कश्मीर को लेकर उनका जो सपना पूरा न हो सका
चर्चा में बनी हुई है फिल्म, ट्विंकल खन्ना ने मारा जोक
‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अभी भी चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने इसको लेकर मजाक किया। उन्होंने हाल ही में अपने कॉलम में फिल्म को क्रेज को लेकर कमेंट किया। उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि किस तरह से मेकर्स दूसरे शहरों के नाम पर रजिस्टर कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं ताकि वो विवेक अग्निहोत्री की बराबरी कर सकें। उन्होंने जोक मारते हुए ये भी लिखा कि अब वो भी ‘नेल फाइल’ बनाएंगी।

anupam kher on hindus in kashmir



Source link