Varanasi News Today Live: दुनिया को बेहतर बनाने के संकल्‍प के साथ Y 20 शिखर सम्‍मेलन समाप्‍त

2
Varanasi News Today Live: दुनिया को बेहतर बनाने के संकल्‍प के साथ Y 20 शिखर सम्‍मेलन समाप्‍त

Varanasi News Today Live: दुनिया को बेहतर बनाने के संकल्‍प के साथ Y 20 शिखर सम्‍मेलन समाप्‍त

वाराणसी: वाराणसी में आयोजित चार दिवसीय वाई20 शिखर सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। शिखर सम्मेलन के दौरान, वाई20 दस्तावेज पर चर्चा की गई। उसके बाद, वैश्विक सहमति के साथ इस पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए गए हैं। आधिकारिक बयान में बताया गया कि सम्‍मेलन में आजीवन सीखने (लाइफलांग लर्निंग) को बेहतर बनाना और वैश्विक चुनौतियों के लिए वैश्विक कार्यबल तैयार करना, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सहयोग को मजबूत करना, कामगारों के अधिकारों को बढ़ावा देना और सुलभ, टिकाऊ वित्तपोषण और सलाह को लागू करने जैसी प्रमुख सिफारिशें की गईं।

वाई20 दस्तावेज को मेजबान भारत, इंडोनेशिया आयोजन समिति के प्रतिनिधि और ब्राजील आयोजन समिति के प्रतिनिधियों ने जारी किया। ध्वज को आधिकारिक तौर पर वाई20 अध्यक्ष यानी भारत ने ब्राजीलियाई प्रतिनिधिमंडल प्रमुख को सौंपा।

बदमाशों ने इंजिनियर के परिवार को बनाया बंधक

एनटीपी के रिटायर्ड इंजिनियर के घर में घुसे दो बदमाशों ने दो साल की बच्‍ची के गले पर चाकू रख पूरे परिवार को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस एक्‍शन में आई और घर में दाखिल होकर बदमाशों को काबू में करने के बाद बच्‍ची और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। बदमाशों संग गुत्‍थमगुत्‍थी में एडीसीपी अतुल अंजान को चोट आई है।

घटना शिवपुर चांदमारी क्षेत्र की वीडीए कॉलोनी में हुई। रविवार दोपहर करीब 2 बजे दो युवकों ने एनटीपीसी के रिटायर्ड इंजिनियर भाईलाल के मकान के दरवाजे पर दस्‍तक दी। दरवाजा खोलने पर युवकों ने कहा कि भाईलाल से बात करनी है। इसके बाद दोनों ने घर का मेन गेट बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने चाकू दिखाकर भाईलाल की दो साल की पोती मैत्री और बहू सोनी को बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया और दस लाख रुपये फिरौती की मांग की। रुपये न मिलने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी।

पड़ोसियों से सूचना मिलने पर एडीसीपी अतुल अंजान कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मकान को चारों तरफ से घेर लिया। एडीसीपी ने भाईलाल का रिश्‍तेदार बनकर बदमाशों से बात की और कहा कि वे रुपये देने के लिए तैयार हैं। मां और बच्‍ची को छोड़ दें और रकम ले जाएं। बदमाशों ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस जब बदमाशों को पकड़कर बाहर निकली तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 20 वर्ष से कम उम्र के बदमाश उसी कॉलोनी के रहने वाले हैं। मौके पर पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन भी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News