Varanasi News: जी-20 देशों के विकास मंत्री देखेंगे विकास का वाराणसी मॉडल, 11 से 13 जून तक होगी बैठक h3>
Varanasi Model:वाराणसी में 11 से 13 जून तक विकस मंत्रियों की बैठक होगी। इसमें जी-20 देशों के मंत्री जुटेंगे और विकास पर मंथन किया जाएगा।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के विकास मंत्रियों की बैठक सबसे अहम मानी जा रही है। इसमें जी-20 देशों के विकास मंत्री शहरी विकास पर मंथन करेंगे। उनकी मौजूदगी में पूरे विश्व को विकास के नए वाराणसी मॉडल से रूबरू करवाया जाएगा।जी-20 देशों के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की अप्रैल में सफलतापूर्वक बैठक होने के बाद अब 11 से 13 जून तक विकास मंत्रियों की बैठक होगी। इसमें अतिथि देशों और कंसल्टेशन संस्थाओं के करीब 200 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अफसर भी शिरकत करेंगे। बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में होने वाले विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे। सम्मेलन में विकास मंत्री अपने देशों के विकास का मॉडल प्रस्तुत करेंगे तो जी-20 देशों के विकास का रोडमैप तैयार होगा। विदेशी मेहमानों को खासतौर पर पुरातन स्वरूप को कायम रखते हुए वाराणसी में तेजी से हुए बदलाव को दिखाया और बताया जाएगा। सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने की ठोस रणनीति बनाने पर भी विचार विमर्श होगा।
विदेशी मेहमानों को उपहार में दिए जाएंगे गुलाबी मीनाकारी से बने मोर
काशी के गुलाबी मीनाकारी के कारीगरों का हुनर अब जी-20 देशों के मेहमानों के जरिए पूरी दुनिया में पहुंचेगा। गुलाबी मीनाकारी से बना राष्ट्रीय पक्षी मोर को 11 से 13 जून तक होने वाली जी-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स को योगी सरकार की ओर से उपहार स्वरूप दिया जाएगा। नेशनल अवार्डी कुंज बिहारी ने बताया कि इसे बनाने में 100 से अधिक प्रशिक्षित और पुश्तैनी कारीगरों का परिवार जुटा है। इसकी पैकेजिंग के लिए खास बॉक्स तैयार करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुलाबी मीनाकारी से मुंह मोड़ चुके कारीगरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई उम्मीद दिखाई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews