Vande Bharat Express: 37 मिनट में पटना से जहानाबाद पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सेल्फी-ताली-वंदे मातरम से स्वागत h3>
ऐप पर पढ़ें
लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार की सुबह पटना -रांची के बीच पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन संपन्न हुआ। आधुनिक सुविधाओं से लैश सेमी हाई स्पीड ट्रेन सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर अप लाइन से जहानाबाद के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और एक मिनट के ठहराव के बाद गया की ओर प्रस्थान कर गई। यह ट्रेन पटना से पूर्वाहन 6:55 बजे खुली थी और फर्स्ट ट्रायल रन के दौरान 37 मिनट के अंतराल में 7:32 बजे जहानाबाद पहुंची। एक मिनट के बाद 7:33 बजे यह ट्रेन गया, कोडरमा होते रांची के लिए प्रस्थान कर गई।
आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन के इंजन में दो चालक के अलावे दानापुर रेल मंडल के ऑपरेटिंग व अन्य तकनीकी विभाग के अधिकारी व अभियंता गण मौजूद थे। रेलवे के अधिकारियों की निगरानी में पटना – गया रेलखंड पर उक्त ट्रेन दौड़ी। इस दौरान रेलखंड के विभिन्न स्थानों पर रेल यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारियों व कर्मियों की ट्रैक पर नजर थी। रफ्तार से दौड़ी हर मिनट की रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। इस ट्रेन को देखने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में खासकर युवा वर्ग सुबह से ही प्लेटफार्म पर पहुंचे हुए थे। जैसे ही उक्त ट्रेन प्रवेश की तो दर्शकों एवं लोकल यात्रियों से भरे प्लेटफार्म नंबर – एक पर मौजूद महिलाएं एवं पुरुषों ने ताली बजाकर और वंदे मातरम का जयघोष करते हुए जोरदार स्वागत किया।
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन पर पटना से रांची रवाना, कहां-कहां रुकेगी ट्रेन, कब चढ़ेंगे पैसेंजर?
बताया गया है कि इस ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन भी किया जाएगा और सब कुछ ठीक-ठाक रहने पर संभवतः इसी माह के अंतिम सप्ताह में इसका विधिवत परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। लोगों का कहना था कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पटना-गया रेलखंड से होते हुए रांची के लिए किए जाने से हर वर्ग के लोगों को काफी सहूलियत होगी। जहानाबाद से साढ़े पांच घंटे में लोग रांची पहुंच सकेंगे। अब रांची जाने के लिए एक और नई सुविधा बहाल हो जाएगी। खासियत यह रहेगी कि कोडरमा के बाद हजारीबाग शहर, बरकाकाना के इलाके से भी होते हुए लोग रांची के लिए पहुंच सकेंगे। व्यवसायियों को भी विशेष सुविधा मिलेगी। मात्र छह घंटे में यात्री पटना से रांची पहुंच जाएंगे।
पटना से चलकर रांची पहुंची वंदेभारत ट्रेन, स्टेशन में ऐसे हुआ स्वागत; सेल्फी लेने की मची होड़
ट्रेन के साथ महिलाएं एवं पुरुषों ने ली सेल्फी
वंदे भारत ट्रेन को जहानाबाद स्टेशन पर देखने के लिए लोगों में ललक तो थी हीं, साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वाले लोगों की भारी तादाद दी। सेमी हाई स्पीड ट्रेन सुबह जब प्लेटफार्म नंबर एक पर आई तो चल रही ट्रेन के साथ लोगों ने सेल्फी ली। एक मिनट तक ट्रेन का ठहराव हुआ। उस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!
सुरक्षा को लेकर चौकस रही रेल पुलिस
ट्रायल रन को लेकर जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। प्लेटफार्म पर लोकल यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न स्थानों से भी लोग पहुंचे थे। कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इस वजह से आरपीएफ इंस्पेक्टर आर. के. यादव, रेल थानाध्यक्ष मोनू कुमार राजा व अन्य कई पुलिसकर्मी पूरे प्लेटफार्म पर चौकसी बरत रहे थे। ट्रेन के प्रवेश करते हीं अधिकारी लोगों को दूरी बनाकर रहने की सलाह दे रहे थे। कई लोग प्लेटफॉर्म नंबर एक से पश्चिम रेलवे ट्रैक की ओर भी खड़े होकर सेल्फी लेने में लीन थे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार की सुबह पटना -रांची के बीच पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन संपन्न हुआ। आधुनिक सुविधाओं से लैश सेमी हाई स्पीड ट्रेन सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर अप लाइन से जहानाबाद के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और एक मिनट के ठहराव के बाद गया की ओर प्रस्थान कर गई। यह ट्रेन पटना से पूर्वाहन 6:55 बजे खुली थी और फर्स्ट ट्रायल रन के दौरान 37 मिनट के अंतराल में 7:32 बजे जहानाबाद पहुंची। एक मिनट के बाद 7:33 बजे यह ट्रेन गया, कोडरमा होते रांची के लिए प्रस्थान कर गई।
आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन के इंजन में दो चालक के अलावे दानापुर रेल मंडल के ऑपरेटिंग व अन्य तकनीकी विभाग के अधिकारी व अभियंता गण मौजूद थे। रेलवे के अधिकारियों की निगरानी में पटना – गया रेलखंड पर उक्त ट्रेन दौड़ी। इस दौरान रेलखंड के विभिन्न स्थानों पर रेल यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारियों व कर्मियों की ट्रैक पर नजर थी। रफ्तार से दौड़ी हर मिनट की रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। इस ट्रेन को देखने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में खासकर युवा वर्ग सुबह से ही प्लेटफार्म पर पहुंचे हुए थे। जैसे ही उक्त ट्रेन प्रवेश की तो दर्शकों एवं लोकल यात्रियों से भरे प्लेटफार्म नंबर – एक पर मौजूद महिलाएं एवं पुरुषों ने ताली बजाकर और वंदे मातरम का जयघोष करते हुए जोरदार स्वागत किया।
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन पर पटना से रांची रवाना, कहां-कहां रुकेगी ट्रेन, कब चढ़ेंगे पैसेंजर?
बताया गया है कि इस ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन भी किया जाएगा और सब कुछ ठीक-ठाक रहने पर संभवतः इसी माह के अंतिम सप्ताह में इसका विधिवत परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। लोगों का कहना था कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पटना-गया रेलखंड से होते हुए रांची के लिए किए जाने से हर वर्ग के लोगों को काफी सहूलियत होगी। जहानाबाद से साढ़े पांच घंटे में लोग रांची पहुंच सकेंगे। अब रांची जाने के लिए एक और नई सुविधा बहाल हो जाएगी। खासियत यह रहेगी कि कोडरमा के बाद हजारीबाग शहर, बरकाकाना के इलाके से भी होते हुए लोग रांची के लिए पहुंच सकेंगे। व्यवसायियों को भी विशेष सुविधा मिलेगी। मात्र छह घंटे में यात्री पटना से रांची पहुंच जाएंगे।
पटना से चलकर रांची पहुंची वंदेभारत ट्रेन, स्टेशन में ऐसे हुआ स्वागत; सेल्फी लेने की मची होड़
ट्रेन के साथ महिलाएं एवं पुरुषों ने ली सेल्फी
वंदे भारत ट्रेन को जहानाबाद स्टेशन पर देखने के लिए लोगों में ललक तो थी हीं, साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वाले लोगों की भारी तादाद दी। सेमी हाई स्पीड ट्रेन सुबह जब प्लेटफार्म नंबर एक पर आई तो चल रही ट्रेन के साथ लोगों ने सेल्फी ली। एक मिनट तक ट्रेन का ठहराव हुआ। उस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!
सुरक्षा को लेकर चौकस रही रेल पुलिस
ट्रायल रन को लेकर जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। प्लेटफार्म पर लोकल यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न स्थानों से भी लोग पहुंचे थे। कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इस वजह से आरपीएफ इंस्पेक्टर आर. के. यादव, रेल थानाध्यक्ष मोनू कुमार राजा व अन्य कई पुलिसकर्मी पूरे प्लेटफार्म पर चौकसी बरत रहे थे। ट्रेन के प्रवेश करते हीं अधिकारी लोगों को दूरी बनाकर रहने की सलाह दे रहे थे। कई लोग प्लेटफॉर्म नंबर एक से पश्चिम रेलवे ट्रैक की ओर भी खड़े होकर सेल्फी लेने में लीन थे।