Vande Bharat Express: रिजर्वेशन के पहले दिन पटना-रांची वंदे भारत का एक्जीक्यूटिव क्लास फुल, चेयरकार भी आधी भरी

3
Vande Bharat Express: रिजर्वेशन के पहले दिन पटना-रांची वंदे भारत का एक्जीक्यूटिव क्लास फुल, चेयरकार भी आधी भरी

Vande Bharat Express: रिजर्वेशन के पहले दिन पटना-रांची वंदे भारत का एक्जीक्यूटिव क्लास फुल, चेयरकार भी आधी भरी

ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस कल से शुरू होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन ट्रेन रांची से पटना चलाई जाएगी। इस बीच 28 जून को पहले परिचालन के लिए रिजर्वेशन शुरू है। यात्रियों में वंदे भारत को लेकर भारी उत्साह है।  टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही इसकी एक्जीक्यूटिव क्लास की सीटें फुल हो गईं। 

28 जून को इस ट्रेन में यात्रियों के लिये बुकिंग शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन और टिकट खिड़कियों पर सुबह ही इसकी भारी डिमांड रहीं। लोग पहले दिन इस हाईस्पीड ट्रेन में यात्रा करने को इच्छुक दिखे। रविवार को रात साढ़े नौ बजे तक की बुकिंग स्थिति के अनुसार ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास में 28 जून को पटना से रांची जाने के क्रम में 39 बर्थ पर रिजर्वेशन हो चुकी है। ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास में मात्र 40 सीटें हैं। वहीं 28 को ही रांची से पटना आने के क्रम में इस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास में मात्र 12 सीटें खाली बची हैं।

 Vande Bharat : पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में रिजर्वेशन शुरू, जानें ट्रेन का शेड्यूल और किराया

तीसरा ट्रायल भी सफल

गौरतलब है कि इस ट्रेन का पटना से रांची और रांची से पटना के नियमित परिचालन 28 जून से शुरू होगा। हफ्ते में यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन का 27 जून को रांची से पटना के बीच चलाकर उद्घाटन किया जाएगा। इस दिन यात्रियों के पास बुकिंग का विकल्प उपलब्ध नहीं है। उद्घाटन के तैयारियों के बीच 26 जून को सोमवार को सुबह चार बजे रांची के लिये इसकी रैक को रवाना किया गया। रविवार को इस ट्रेन का तीसरा ट्रायल कर ट्रैक पर जोखिमों और ट्रेन के परिचालन की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया गया।

Vande Bharat Train: पटना-रांची के बाद बिहार में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी, देखें डिटेल्स

263 सीटों पर बुकिंग हो गई

इस ट्रेन में अभी चेयरकार में आधी सीटें ही भरी हैं। इसमें चेयरकार में कुल 423 सीटें हैं जिनमें पटना से रांची जाने में पहले दिन यानी 28 को 263 सीटों पर बुकिंग हो गई हैं। वहीं रांची से आने के क्रम में इसमें 266 सीटें खाली हैं। अभी ट्रेन परिचालन में दो दिन बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये सीटें भी ट्रेन खुलने से पहले तक पूरी तरह भर जाएंगी।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News