Valentine Week : प्रेमिका ने इंटर परीक्षा का पेपर लिखते ही प्रेमी को बुलाया, फिर मंदिर पहुंच हाथ थाम लिया

5
Valentine Week : प्रेमिका ने इंटर परीक्षा का पेपर लिखते ही प्रेमी को बुलाया, फिर मंदिर पहुंच हाथ थाम लिया

Valentine Week : प्रेमिका ने इंटर परीक्षा का पेपर लिखते ही प्रेमी को बुलाया, फिर मंदिर पहुंच हाथ थाम लिया


इंटर परीक्षा केंद्र से निकलते ही शादी के लिए प्रेमी को लेकर निकल गई थी युवती।
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल

विस्तार


अजब प्रेम की गजब कहानी आप सभी ने सुनी होगी। लेकिन, वेलेंटाइन वीक में बिहार के छपरा में कुछ अलग तरह की प्रेम विवाह की चर्चा जोरों पर चल रही है। अब चाहे जो भी हो, राजीव और उसकी प्रेमिका अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं। इस अनोखी शादी की चर्चा हर किसी की जुबान पर है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद वर पक्ष के लोगों में थोड़ी-सी नाराजगी थी, लेकिन वह भी दूर हो गई है। सारण जिला अंतर्गत अनुमंडलीय मुख्यालय सोनपुर बाजार स्थित रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय में इंटर की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा ने न केवल उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखे, बल्कि अपनी किस्मत का फैसला भी उसी दिन लिख लिया। परीक्षा खत्म होते ही वह सीधे शादी के मंडप में जा पहुंची और अपने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए।

Trending Videos

प्रेमिका ने इंटर परीक्षा के दौरान योजना बना ली

मामला सारण जिले के दरियापुर और दिघवारा नगर पंचायत  क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां दिघवारा नगर पंचायत के रायपट्टी मोहल्ला निवासी राजीव कुमार की मुलाकात दो साल पहले दरियापुर प्रखंड क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। हालांकि धीरे-धीरे यह जान-पहचान प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रगाढ़ होता चला गया, लेकिन समाज और परिवार की बंदिशों ने इसे विवाह तक पहुंचने नहीं दिया था। परीक्षा के दिन युवती ने राजीव को अपने घर बुलाया और परीक्षा केंद्र तक छोड़ने को कहा। राजीव के लिए यह आम दिन जैसा था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी प्रेमिका ने कुछ और ही योजना बना रखी थी। परीक्षा खत्म होते ही युवती ने कहा कि अब घर नहीं बल्कि सोनपुर प्रखंड अंतर्गत मामा के घर चलना है। राजीव भी बगैर कुछ सोचे समझे साथ हो लिया।

पहले से लड़की के परिजन तैयार बैठे थे शादी के लिए

जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, कहानी ने एक अलग ही रोमांचक मोड़ ले लिया। पहले से तैयार बैठे परिजनों ने राजीव को गाड़ी में बिठाया और सीधे पहलेजा घाट स्थित राम जानकी मंदिर ले गए। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे होने लगे। राजीव पहले तो थोड़ा हिचकिचाया, लेकिन जब प्रेमिका ने हाथ पकड़ कर कहा कि अब चाहे जो भी हो पीछे नहीं हटना है। वह भी मुस्करा उठा और विवाह के लिए तैयार हो गया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News